05 Dec, 23:41 (IST)

कोरोना वायरस के असम में आज 157 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से पांच दिसंबर तक 163 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 2,13,662 दर्ज किये जा चुके हैं. जिसमें 2,09,127 ठीक होने वाले लोग, 989 मौतें, 3,543 एक्टिव केस शामिल हैं.

05 Dec, 23:22 (IST)

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान बरेवी की वजह से थुथुकुडी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से जल-जमाव की स्थित पैदा हो गई हैं. बारिश की वजह से टेलीग्राम कॉलोनी में जल जमाव का दृश्य सामने आया है.

05 Dec, 22:52 (IST)

ठाणे के मुंब्रा में दोस्ती कॉम्प्लेक्स के पास दुकानों में आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. जो आग बुझाने के कोशिश में लगी हुई हैं.

05 Dec, 22:33 (IST)

मुंबई के माहिम इलाके में मच्छीमार कॉलोनी के पास 57 इंच की पीने की पानी का पाइप फट गई है. जिसकी वजह से माहिम, माटुंगा, दादर और प्रभा देवी इलाके में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. जिसके बाद बीएमसी द्वारा मरम्मत का कम शुरू हो चुका हैं. लेकिन बीएमसी ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से धैर्य रखने और सहयोग करने की अपील की है.

05 Dec, 21:43 (IST)

कोविड-19 के पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 3,175 नए केस पाए गए, वहीं 49 मरीजों की मौत, राहत की बात है कि 3,207 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों के अनुसार राज्य में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,99,697 हो गई हैं. जिसमें 4,67,056 ठीक होंने वाले, 23,964 एक्टिव केस, 8,677 मौतें शामिल हैं.

05 Dec, 21:39 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 905 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 13 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 945 मरीज ठीक भी हुए हैं.

05 Dec, 21:35 (IST)

जम्मू में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा गुपकर गैंग के पास जब सत्ता थी तो उन्होंने कभी रिफ्यूज़ियों को वोट का अधिकार नहीं दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ये समझा कि जिन परिवारों ने हिंदुस्तान को चुना, पाकिस्तान का तिरस्कार किया उनको ये अधिकार मिलना चाहिए कि वो जाकर वोट करें

05 Dec, 21:21 (IST)

असम राइफल्स के सैनिकों ने 4 मोटरसाइकिल और भारत-म्यांमार सीमा पार करने वाले तस्करों को रोका. सैनिकों को देखते हुए, तस्कर म्यांमार में भाग गए. इस दौरान उन्होंने कंट्राबैंड छोड़ दिया, जिसकी कीमत 8.19 लाख रुपये है: असम राइफल्स

05 Dec, 20:46 (IST)

सरकार और किसानों के साथ बातचीत के बाद कोई हल नहीं निकलने पर सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे सरकार और भरोसा रखें और अपना आंदोलन वापस लें.

05 Dec, 20:43 (IST)

पटना में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत 18 नेताओं पर केस दर्ज हुआ है.

Load More

देश और दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वैक्सीन को लेकर परिक्षण चालू है, परंतु अब तक कोई विकसित नतीजा सामनें नही आया है. यह वैश्विक महामारी से अमेरिका, ब्राजील, भारत, टर्की, रूस समेत दुनिया के कई देशों में तेजी फैलता जा रहा है. दुनियाभर में पिछले प्रतिदिन लाखों से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में नए 6.72 लाख मामले सामने आए और 12,052 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं एक दिन में 12,834 लोगों की मौत हो गयी. अब तक अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है, इसके बाद इटली, मैक्सिको, ब्राजील, पोलांड, भारत, रूस, जर्मनी, फ्रांस में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि 31 मार्च, 2021 तक सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं नहीं शुरू होंगी. सरकार ने कहा है कि राज्य में अब नया शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. शुक्रवार शाम हुई बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया और भी अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

देश में कृषि बिलों को लेकर आज दसवें दिन लगाता किसानों का आंदोलन जारी है. इसी क्रम में आज सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक है. गौरतलब है कि, 3 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक में कोई निर्णायक नजीता सामनें नहीं आया था. इस बातचीत से पहले किसानों ने अपना रुख और सख्त कर लिया है. उन्होंने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे.