दिल्ली, 8 दिसंबर: देशभर में किसानों द्वारा कृषि बिलों (Farm Laws) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान संगठन द्वारा पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज किसान संगठन ने 'भारत बंद' (Bharat Band) का ऐलान किया है. पंजाब के किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में अन्य राज्यों के किसान भी उनका साथ दे रहे हैं और अपने-अपने राज्यों मे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष पार्टियां भी किसानों का खुला समर्थन कर रही हैं और आज भारत बंद के लिए पूरा सहयोग भी दे रही है. किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब-हरियाणा की मंडियां, पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन किया है.
इसके अलावा फिल्मी सितारे, दिग्गज खिलाड़ी और अन्य हस्तियां भी इन किसानों को अपना समर्थन दे रही हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपना सहयोग दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'किसान से ही हिंदुस्तान है.' इसके साथ तिरंगे का इमोजी भी लगाया. बता दें कि हरभजन ने किसानों के समर्थन में कई बार ट्वीट किया है और उनको अपना पूरा सहयोग दे रहा हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि, 'किसान हमारे अन्नदाता है. हम को अन्नदाता को थोड़ा समय देना चाहिए. क्या यह वाजिब नहीं होगा. बिना पुलिस भिड़ंत के क्या हम उनकी बात नहीं सुन सकते. कृपया किसान की भी सुनिए. जय हिंद.'
किसान से ही हिंदुस्तान है 🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 8, 2020
बता दें कि किसानों के समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) भी आगे आए हैं और उन्होंने कहा कि, 'अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती तो मैं सरकार को खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गांधी खेल पुरस्कार वापस कर दूंगा.'