किसान नेताओं की अमित शाह के साथ बैठक खत्म हो गई हैं. सरकार किसानों को भेजेगी प्रस्ताव. ऐसे में सरकार और किसानों के बीच जो बैठक होने वाली थी कल वह बैठक नहीं होगी.
No meeting will be held between farmers & govt tomorrow. The minister has said that a proposal will be given to the farmer leaders tomorrow. Farmer leaders will hold a meeting over govt's proposal: Hannan Mollah, General Secy, All India Kisan Sabha pic.twitter.com/M1lItQ1kGg— ANI (@ANI) December 8, 2020
लक्समबर्ग की कंपनी बी मेडिकल सिस्टम मार्च तक भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन सुविधा स्थापित करेगी. भारत पहुंचे सीईओ एल प्रोवोस्ट ने कहा कि "यह दौरा लक्समबर्ग से भारत में प्रौद्योगिकी को स्थानांतरित करने और यहां विनिर्माण साइट स्थापित करने के लिए है. गुज़रात उन राज्यों में से एक है जहां हम इसके लिए जगह की जांच करेंगे."
Luxembourg based B Medical Systems to set up a cold chain facility for COVID vaccine in India by March
"Visit is to transfer technology from Luxembourg to India& set up manufacturing site here.Gujarat is one of the states where we'll be investigating sites for it," CEO L Provost pic.twitter.com/ihAr4SWIeC— ANI (@ANI) December 8, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 182 नए केस मिले. वहीं इस महामारी से 188 लोग ठीक भी हुए हैं.
Jharkhand reported 182 new #COVID19 cases and 188 recoveries today
Total cases 1,10,639
Total recoveries 1,07,898
Death toll 988— ANI (@ANI) December 8, 2020
राजस्थान के पंचायत समिति सदस्य चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी को 1,833 और कांग्रेस 1713 सीटों पर जीत मिली हैं.
कोरोना के असम में आज 94 नए केस मिले. जिसके बाद राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,14,019 हो गई.
Assam reported 94 new #COVID19 cases and 102 discharges today, says Govt. of Assam
Total cases: 2,14,019
Total discharges: 2,09,444
Deaths: 997
Active cases: 3,575 pic.twitter.com/mEiMCipCIp— ANI (@ANI) December 8, 2020
JDU नेता के.सी. त्यागी ने किसानों के आंदोलन पर कहा यह आरोप भी वाजिब है कि किसानों को सरकार के द्वारा घोषित MSP पर दाम नहीं मिलते.
हम प्रधानमंत्री के आश्वासन पर विश्वास करते है कि MSP खत्म नहीं होगी लेकिन किसान संगठनों का यह आरोप भी वाजिब है कि किसानों को सरकार के द्वारा घोषित MSP पर दाम नहीं मिलते: JDU नेता के.सी. त्यागी pic.twitter.com/a67x54CBPB— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
अनिंद्या बैनर्जी डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया में भारत के नए राजदूत नियुक्त किये गए.
Anindya Banerjee, presently Assistant High Commissioner in the Assistant High Commission of India, Chittagong, has been appointed as the next Ambassador of India to the Democratic People’s Republic of Korea: Ministry of External Affairs— ANI (@ANI) December 8, 2020
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा किसानों के परामर्श के बिना कानून जल्दबाजी में बनाया गया. विपक्ष की राय पर विचार नहीं किया गया :
सीएम अरविंद केजरीवाल भारत बंद में शामिल ना हो पाए. उन्हें नजरबंद कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रोका नहीं जाता वे भारत बंद में शामिल होने जरूरत जातें.
If I wasn't stopped, I would have gone & supported farmers in their Bharat Bandh call: Kejriwal addresses AAP members from residence— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2020
कोरोना के दिल्ली में आज कोरोना के 3188 नए केस पाए गए. वहीं 57 की मौत हुई है. राहत की बात है कि इस महामारी से 3307 मरीज ठीक भी हुए हैं.
Delhi reports 3,188 new #COVID19 cases, 3,307 recoveries and 57 deaths today.
Total cases 5,97,112
Total recoveries 5,65,039
Death toll 9,763
Active cases 22,310 pic.twitter.com/25KUhnmrBJ— ANI (@ANI) December 8, 2020
केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों का विपक्ष पार्टियों और किसानों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. 8 दिसंबर यानि की आज किसानों ने भारत बंद के एलान किया है. इसके बाद 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है. किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की मंडियां, पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन किया है.
यही नही ट्रांसपोर्टरों का संगठन एआईएमटीसी किसानों के भारत बंद के समर्थन में आज ट्रांसपोर्ट सेवाओं का परिचालन बंद रखेगी. वहीं ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन ने भी प्रदर्शनकारी किसानों कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' को अपना समर्थन दिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
किसानों द्वारा भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, टीआरएस, आरजेडी, टीएमसी, डीएमके, एसपी, जेएमएम और आईएनएलडी समेत करीब 20 दलों ने अपना अपना साथ दिया है. आम आदमी पार्टी मंगलवार को आईटीओ क्रॉसिंग के पास शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर देशव्यापी बंद कर समर्थन करेगी. भारत बंद के आह्वान का देखते हुए दिल्ली और हरियाणा ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है.