08 Dec, 23:27 (IST)

किसान नेताओं की अमित शाह के साथ बैठक खत्म हो गई हैं. सरकार किसानों को भेजेगी प्रस्ताव. ऐसे में सरकार और किसानों के बीच जो बैठक होने वाली थी कल वह बैठक नहीं होगी.

08 Dec, 23:07 (IST)

लक्समबर्ग की कंपनी बी मेडिकल सिस्टम मार्च तक भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन सुविधा स्थापित करेगी. भारत पहुंचे सीईओ एल प्रोवोस्ट ने कहा कि "यह दौरा लक्समबर्ग से भारत में प्रौद्योगिकी को स्थानांतरित करने और यहां विनिर्माण साइट स्थापित करने के लिए है. गुज़रात उन राज्यों में से एक है जहां हम इसके लिए जगह की जांच करेंगे."

08 Dec, 22:48 (IST)

कोरोना के झारखंड में आज 182 नए केस मिले. वहीं इस महामारी से 188 लोग ठीक भी हुए हैं.

08 Dec, 22:34 (IST)

राजस्थान के पंचायत समिति सदस्य चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी को 1,833 और कांग्रेस 1713 सीटों पर जीत मिली हैं.

08 Dec, 21:43 (IST)

कोरोना के असम में आज 94 नए केस मिले. जिसके बाद राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,14,019 हो गई.

08 Dec, 20:16 (IST)

JDU नेता के.सी. त्यागी ने किसानों के आंदोलन पर कहा यह आरोप भी वाजिब है कि किसानों को सरकार के द्वारा घोषित MSP पर दाम नहीं मिलते.

08 Dec, 20:00 (IST)

अनिंद्या बैनर्जी डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया में भारत के नए राजदूत नियुक्त किये गए.

08 Dec, 19:26 (IST)

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा किसानों के परामर्श के बिना कानून जल्दबाजी में बनाया गया. विपक्ष की राय पर विचार नहीं किया गया :

08 Dec, 18:48 (IST)

सीएम अरविंद केजरीवाल भारत बंद में शामिल ना हो पाए. उन्हें नजरबंद कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रोका नहीं जाता वे भारत बंद में शामिल होने जरूरत जातें.

08 Dec, 18:45 (IST)

कोरोना के दिल्ली में आज कोरोना के 3188 नए केस पाए गए. वहीं 57 की मौत हुई है. राहत की बात है कि इस महामारी से 3307 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Load More

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों का विपक्ष पार्टियों और किसानों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. 8 दिसंबर यानि की आज किसानों ने भारत बंद के एलान किया है. इसके बाद 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है. किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की मंडियां, पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन किया है.

यही नही ट्रांसपोर्टरों का संगठन एआईएमटीसी किसानों के भारत बंद के समर्थन में आज ट्रांसपोर्ट सेवाओं का परिचालन बंद रखेगी. वहीं ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन ने भी प्रदर्शनकारी किसानों कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' को अपना समर्थन दिया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

किसानों द्वारा भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, टीआरएस, आरजेडी, टीएमसी, डीएमके, एसपी, जेएमएम और आईएनएलडी समेत करीब 20 दलों ने अपना अपना साथ दिया है. आम आदमी पार्टी मंगलवार को आईटीओ क्रॉसिंग के पास शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर देशव्यापी बंद कर समर्थन करेगी. भारत बंद के आह्वान का देखते हुए दिल्ली और हरियाणा ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है.