Rajasthan Panchayat Election Results 2020, Live Streaming on Zee Rajasthan: पंचायत समिति और जिला परिषद नतीजे देखें लाइव
वोटों की गिनती जारी ( फोटो क्रेडिट- PTI )

जयपुर, 8 दिसंबर: राजस्थान पंचायत निकाय चुनाव (Rajasthan Panchayat) के नतीजे आज यानि 8 दिसंबर को की जाएगी, इसी के साथ पंचायत समिति (Panchayat Samiti) और जिला परिषद (Zila Parishad) के परिणामआज ही घोषित किए जाएंगे. राजस्थान पंचायत निकाय के हुई वोटों की मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हो चुकी है. बता दें कि पंचायत समिति और जिला परिषद के पहले चरण के चुनाव अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजपुर, टोंक और उदयपुर में हुए थे.

पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को वोटिंग की गई थी, इसके बाद तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और चौथे चरण का मतदान 5 दिसंबर को हुआ था.

यहां देखें राजस्थान पंचायत समिति, जिला परिषद की लाइव स्ट्रीमिंग

https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/live-tv#mute

यह भी पढ़ें: राजस्थान पंचायत चुनाव 2020: तीसरे चरण में पंच-सरपंचों के लिए हुआ 81.83 फीसदी मतदान

बहरहाल कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच इन चुनाव का आयोजना किया गया था. राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील की थी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कोविड-19 (COVID-19) के सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.