RRB NTPC Exam: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की सीबीटी-1 परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी. इसके लिए जल्द ही आरआरबी एडमिट कार्ड जारी कर सकती हैं. इस एग्जाम के लिए देशभर में कई एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. मिली जानकरी के अनुसार, इस परीक्षा में 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने वाले हैं. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. उस एडमिट कार्ड में कई जानकारी दी जाएंगी. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की http://www.rrbcdg.gov.in/ पर आपको अपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा. इसके अवाला आप रीजनल वेबसाइट पर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
कैंडिडेट्स को भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड सीबीटी-1 एडमिट कार्ड के साथ ट्रेवल पास भी दिया जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से कुल 35 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही है. बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड के साथ-साथ ट्रेवल पास भी जारी किया जाएगा. लेकिन यात्रा पास सिर्फ एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए ही होगा. आगे की जानकारी में हम आपको यह बताएंगे की आप कैसे भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (RRB NTPC CBT-1 Admit Card)
1. कैंडिडेट्स अपना एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. अब एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. कैंडिडेट्स अपना पर्सनल डिटेल्स भरे और सबमिट करें.
4. इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
5. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास जरुर रखें, इससे आपको भविष्य में सहायता मिलेगी.
बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के बाद बोर्ड 'आंसर की' (Answer Key) जारी की जाएगी. आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. 'आंसर की' जारी करने की तारीख का ऐलान सीबीटी-1 एग्जाम के बाद करेगी.