06 Dec, 23:55 (IST)

मुंबई के लालबाग इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट में एक पीड़ित की मौत हो गई है. वहीं 5 की हालत गंभीर हैं. ब्लास्ट में कुल 20 लोग घायल हुए थे.

06 Dec, 23:42 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 531 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 366 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर में अब तक कोरोना के कुल मामले 113,288 दर्ज किये जा चुके हैं

06 Dec, 22:25 (IST)

किसानों के आंदोलन को शिवसेना समर्थन देंते हुए भारत बंद में शामिल होने का ऐलान किया हैं.

06 Dec, 21:37 (IST)

असम में कोरोना के 97 नए मामले पाए. वहीं इस महामारी से 84 मरीज ठीक हुए है.

06 Dec, 21:33 (IST)

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का अनुरोध किया है.

06 Dec, 21:15 (IST)

पीएम मोदी कल आगरा मेट्रो का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

06 Dec, 20:47 (IST)

कोरोना के गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1455 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 17 मरीजों की मौत हुई हैं.

06 Dec, 20:36 (IST)

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा हैं.

06 Dec, 20:04 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1321 नए केस पाए गए. वहीं 10 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 889 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

06 Dec, 20:01 (IST)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल के जवानों ने गुलगाम और कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान 5 किलोग्राम विस्फोटक, दो डेटोनेटर और 2 पोस्टर बरामद किए.

Load More

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 11वें दिन भी जारी है. किसानों की आज सरकार के साथ छठवें दौर की बैठक चल रही है. इससे पहले 3 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई थी जिसमे कोई नतीजा सामनें नहीं आया था. वहीं किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे.

वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि औचंदी लंपूर, पियाओ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. नेशनल हाइवे 44 दोनों ओर से बंद है. सफियाबाद, सबोली, एनएच8/अपसरा बॉरडर्स/पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें. झाटिकारा बॉर्डर सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए खुले हैं. हरियाणा जाने के लिए धांसा, दौराला, कापासहेड़ा, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और दुंदेहरा बॉर्डर खुले हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बहरहाल, अब 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे फिर सरकार और किसान नेताओं की बातचीत होगी. लेकिन उससे पहले 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है. किसान नेता बूटा सिंह ने कहा कि हम कानून रद्द करा कर ही मानेंगे. इससे कम पर हम मानने वाले नहीं हैं.