आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित कांदिवली एरिया से दिल को दहला देने वाली एक खबर निकल कर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शुक्रवार यानि आज यहां एक 45 साल के व्यक्ति की उसकी दो बेटियों के साथ शव मिली है. डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट से मिली जानकारी के अनुसार लगता है कि पैसे की समस्या के कारण उन्होंने आत्महत्या की है. वहीं पुलिस आगे की छानबीन में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
कांदिवली एरिया में 45 साल के एक व्यक्ति और उनकी 2 बेटियों का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे लगता है कि पैसे की समस्या के कारण उन्होंने आत्महत्या की। आगे की जांच जारी है : DCP विशाल ठाकुर#मुंबई pic.twitter.com/GqfrhqUqjU— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
अभी MSP पर धान की खरीद जारी है, एक-एक दाना खरीदूंगा. बाजरा भी खरीदूंगा. धान वाले किसानों ने शिकायत की थी कि जितना पैदा होता है उससे कुछ कम खरीदने के आदेश हैं. मैंने तय कर लिया है जितना किसान का पैदा होगा, उतना पूरा का पूरा खरीदा जाएगा: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अभी MSP पर धान की खरीद जारी है, एक-एक दाना खरीदूंगा। बाजरा भी खरीदूंगा। धान वाले किसानों ने शिकायत की थी कि जितना पैदा होता है उससे कुछ कम खरीदने के आदेश हैं। मैंने तय कर लिया है जितना किसान का पैदा होगा, उतना पूरा का पूरा खरीदा जाएगा : म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान https://t.co/Fm3RQl22OV— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
कांदिवली एरिया में 45 साल के एक व्यक्ति और उनकी 2 बेटियों का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे लगता है कि पैसे की समस्या के कारण उन्होंने आत्महत्या की. आगे की जांच जारी है: DCP विशाल ठाकुर
कांदिवली एरिया में 45 साल के एक व्यक्ति और उनकी 2 बेटियों का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे लगता है कि पैसे की समस्या के कारण उन्होंने आत्महत्या की। आगे की जांच जारी है : DCP विशाल ठाकुर#मुंबई pic.twitter.com/GqfrhqUqjU— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 3,246 नए कोविड-19 मामले, 3,257 रिकवरी और 49 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 4,93,316 हो गए जिसमें 4,60,634 रिकवरी, 24,106 सक्रिय मामले और 8,576 मौतें शामिल हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 3,246 नए कोविड-19 मामले, 3,257 रिकवरी और 49 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले 4,93,316 हो गए जिसमें 4,60,634 रिकवरी, 24,106 सक्रिय मामले और 8,576 मौतें शामिल हैं। pic.twitter.com/Vomuf6lNnj— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
बांदा स्थित जमालपुर एरिया में आज एक बस और टेंपो की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.
Six people killed in a collision between a bus and a tempo near Jamalpur in Kotwali Dehat Police Station area in Banda. Three people are seriously injured and are undergoing treatment: Satya Narayan, IG, Banda pic.twitter.com/steWzTBFnE— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2020
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आज 1,450 नए कोविड-19 मामले, 1,569 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल मामले 2,10,374 हो गए जिसमें 1,93,187 रिकवरी, 13,887 सक्रिय मामले और 3,300 मौतें शामिल हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आज 1,450 नए कोविड-19 मामले, 1,569 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
कुल मामले 2,10,374 हो गए जिसमें 1,93,187 रिकवरी, 13,887 सक्रिय मामले और 3,300 मौतें शामिल हैं। pic.twitter.com/1DSmlklsAt— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
मशहूर टाइम मैगजीन के 'किड ऑफ द ईयर' का खिताब भारतीय मूल की गीतांजलि राव को दिया गया है.
आज किसान यूनियन के साथ भारत सरकार के चौथे चरण की चर्चा पूरी हुई। किसान यूनियन ने अपना पक्ष रखा और सरकार ने अपना पक्ष रखा : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किसान यूनियन से मुलाकात के बाद #FarmersProtest
आज किसान यूनियन के साथ भारत सरकार के चौथे चरण की चर्चा पूरी हुई। किसान यूनियन ने अपना पक्ष रखा और सरकार ने अपना पक्ष रखा : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किसान यूनियन से मुलाकात के बाद #FarmersProtest pic.twitter.com/dEdRtFG0Tw— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक संपन्न हुई. अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी.
The meeting of farmer leaders with the central government concludes. Next meeting to be held on December 5. pic.twitter.com/QxesakLeHM— ANI (@ANI) December 3, 2020
आज कर्नाटक में 1,446 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 8,89,113 हो गई है जिसमें 24,689 सक्रिय मामले और 8,52,584 डिस्चार्ज और 11,821 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Karnataka records 1,446 new coronavirus cases, 894 discharges, and 13 deaths, according to State Health Department
Total cases: 8,89,113
Total recoveries: 8,52,584
Active cases: 24,689
Death toll: 11,821 pic.twitter.com/Gh7io3hWgA— ANI (@ANI) December 3, 2020
किसान संगठनों और सरकार के बीच आज फिर से बातचीत होने जा रही है. आज किसान संगठनों के प्रतिनिधि कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ बातचीत करेंगे. केंद्र और प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधियों के बीच दूसरे चरण की बातचीत से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की. दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात आज सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच होगी.
वहीं इस मुलाकात पर हरसिमरत कौर ने कैप्टन पर हमला बोला. उन्होंने ने कहा, कहा, 'कैप्टन-मोदी की सांठगांठ उजागर- जब अध्यादेश पास किया गया तब कैप्टन एक इंच भी नहीं हिले और न ही जब किसान रेल की पटरियों पर बैठे तब और न ही उस समय जब किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस छोड़े गए. किसान संगठनों और सरकार के बीच आज फिर से बातचीत होने जा रही है. आज किसान संगठनों के प्रतिनिधि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बातचीत करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसी बीच कोरोना संक्रमण भी देश और दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. विश्वभर में पिछले 24 घंटे में 6.26 लाख नए मामले सामने आए और 12,299 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अबतक 14 लाख 98 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 49 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक करोड़ 84 लाख 8 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है.इसके बाद मैक्सिको, इटली, ब्राजील, ब्रिटेन, पोलांड, रूस, भारत, जर्मनी में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.