03 Dec, 00:00 (IST)

असम में कोरोना के 173 नए केस, 138 मरीज हुए डिस्चार्ज.

02 Dec, 23:06 (IST)

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,271 नए केस, 3,275 मरीज डिस्चार्ज हुए और 51 मौतें हुईं.

02 Dec, 22:06 (IST)

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें विकिपीडिया को अपने प्लेटफॉर्म से उस लिंक को हटाने का निर्देश दिया गया है जिसने जम्मू और कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया है.

02 Dec, 21:43 (IST)

आगर ज़िले के पचेटी डैम में डूबने से हुई पाँच नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5 हज़ार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

02 Dec, 21:40 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक क्षेत्र कॉरिडोर का भूमिपूजन किया, देखें तस्वीरें-

02 Dec, 21:16 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी है. राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 5,600 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 111 लोगों की जान गई है.

02 Dec, 21:12 (IST)

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विभागीय रिव्यू बैठक का आज पहला दिन था, समय-समय पर विभागों की गतिविधियों की समीक्षा होनी चाहिए. इस बैठक से विभागों में कार्यों में तेजी आती है, अधिकारियों में जोश भरता है.

02 Dec, 21:01 (IST)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों को रूस में अगले सप्ताह से COVID -19 के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया: रायटर

02 Dec, 20:59 (IST)

महोबा: कुलपहाड़ इलाके में खुले बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है. डीएम सत्येंद्र कुमार कहते हैं, "एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की विशेष टीमें पहुंच रही हैं. हमारी योजना एक सुरंग के जरिए बच्चे तक पहुंचने की है, जिसे तीन जेसीबी मशीनों द्वारा खोदा जा रहा है."

02 Dec, 19:00 (IST)

राजस्थान राज्य सरकार के विभाग के अनुसार 1,990 नए # COVID19 मामले, 3,235 रिकवरी / छुट्टी, और 19 मौतों की रिपोर्टकुल मामले: 2,72,400कुल रिकवरी: 2,43,340सक्रिय मामले: 26,710मृत्यु टोल: 2,350

Load More

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी है. कल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बातचीत बेनतीजा रही. किसानों को कमिटी पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि जबतक कमेटी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उधर सिंघु बॉर्डर से किसानों ने कहा जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आंदोलन और बड़ा होगा. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार की देर शाम कहा कि किसान संगठनों के साथ बातचीत काफी सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. अगले दौर की वार्ता 3 दिसंबर को होगी.

वहीं चक्रवाती तूफान 'निवार' के बाद अब मौसम विभाग ने एक और चक्रवाती तूफान आने की जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के चक्रवात चेतावनी विभाग ने मंगलवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव के मंगलवार देर रात चक्रवाती तूफान के रूप में बदलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके चक्रवाती तूफान के रूप में दो दिसंबर की शाम या रात को त्रिंकोमाली के निकट श्रीलंका तट से गुजरने का पूर्वानुमान है और इस दौरान 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

यह भी कहा कि, इसके बाद इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और तीन दिसंबर की सुबह मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा.