National Doctors' Day 2020 Wishes: नेशनल डॉक्टर्स डे पर इन WhatsApp Stickers, GIFs और Facebook ग्रीटिंग्स के जरिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दें धन्यवाद
नेशनल डॉक्टर्स डे आ रहा है. यह साल डॉक्टर्स के लिए अधिक महत्वपूर्ण होगा क्योकि, इस साल कोरोना महामारी के चलते यह चिकित्सक मसीहा बनकर हमारे सामनें आए. जहां इस महामारी के कारण हम सभी घर में सुरक्षित बैठे हैं, वहीं डॉक्टर्स ने अपनी परवाह न करते हुए सभी मरीजों की सेवा में एकजुट हो गए. इन HD इमेज, मैसेज , GIFs को धन्यवाद कहें, जो एक असली हीरो के रूप में सामनें आएं.