MS Dhoni Birthday Messages: 39 साल के हुए कैप्टेन कूल, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग सहित इन क्रिकेटरों ने दी बधाई
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Twitter)

MS Dhoni Birthday Messages: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 39 साल के हो गए हैं. कैप्टेन कूल का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. इस बल्लेबाज ने साल 2004 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में शतक के साथ टीम में अपनी जगह पक्की की. इसके बाद तो वे टेस्ट मैच और T20 भी खेलने लगे. धोनी के इस शांत स्वभाव और उम्दा खेल के कारण वो भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए और अपने करियर के तीन साल में वो वनडे और T20 क्रिकेट टीमों के कप्तान बन गए. साल 2008 में इस विकेटकीपर ने टेस्ट कप्तान के रूप में अनिल कुंबले को ओवर टेक कर लिया.

धोनी के आते ही भारत ने टेस्ट में पहली बार नंबर एक रैंकिंग हासिल की इसके अलावां भारतीय टीम ने कप्तान के अंडर 200टी, विश्व T20, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया. एक तरफ जहां माही अपना 39वां जन्मदिन माना रहे हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. एमएस धोनी को दुनियाभर से फैन्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं, इसके अलावां भारतीय टीम के खिलाड़ी भी उन्हें अपने अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday MS Dhoni: टीम इंडिया को हर बड़े खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मना रहे हैं 39वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर

देखें ट्वीट:-

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने तस्वीरें शेयर कर उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की

वीरेंद्र सहवाग ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

केदार जाधव ने अपने विचार लिखकर कही यह बात

क्रुनाल पंड्या ने माही को बताया कूलेस्ट पर्सन

श्रेयस अय्यर ने हेलीकाप्टर इमोजी के साथ दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय टीम के गब्बर ने दी जन्मदिन की बधाई

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा स्पेशल मैसेज

कुलदीप यादव ने हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया इमोशन

आकाश चोपड़ा ने चार लाइन पंक्तियों के साथ शेयर किया वीडियो

धोनी ने भारत के लिए पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच  खेला था. इस साल वो इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के जरिए फिर एक बार मैदान पर उतरने वाले थे, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के बीच टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.