पानीपुरी वेंडिंग मशीन या पानीपुरी का एटीएम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह वीडियो
पानीपूरी मशीन (Photo Credits: Twittter)

Panipuri Vending Machine or Pani Puri ATM: हम सभी खाने के शौक़ीन है लेकिन जब बात आती है पानीपूरी की तो कोई भी इससे माना नही कर सकता. अब पानीपूरी को लेकर एक वीडियो सामनें आया हैं, जो लोगों को फिर से पानीपूरी की दुकानों के बाहर लाइन लगा सकता हैं. पानीपूरी (Pani Puri) वेंडिंग मशीन या कहें पानीपूरी का एटीएम? हम सबको पानीपूरी खाने का शौक है जिसे गोलगप्पा, फुचका, गुपचुप, पानी बताशे और न जानें किस किस नाम से जानते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे पानीपूरी का मशीन देखा गया या कहें कि पानीपूरी का एटीएम. इसकी खाशियत यह है कि इस बिलकुल एटीएम की तरह काम करता है और इससे लोगों के बीच दुरी भी बनी रहती है यानि की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा. यह मशीन आपको बिना किसी के संपर्क में आए आपकी प्लेट पानीपूरी से भर देगी.

हम सभी अपने आप को इस कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के अनुरूप ढाल रहे हैं और खुद को इस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार कर रहे हैं. जब तक इस जानलेवा बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं आती हम सबकों लोगों से दुरी बनाए रखना है, खुद को सेनेटाइज करना है और बाहर जानें से पहले मुह पर मास्क और हाथ में ग्लोव्स पहनना हैं, इनका पालन करनें से ही आप इस महामारी को अपने से दूर रख सकते हैं. देश और दुनिया में इस महामारी का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अजगर के चंगुल से हिरण को बचाकर क्या इस शख्स ने तोड़ा ‘प्रकृति का नियम’? वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर छिड़ी बहस

पानीपूरी को हमेशा से उसकी बनाने की विधि के कारण उसे अस्वच्छ माना जाता है, ऐसे में इस महामारी के बीच इस मशीन का आना चटकोरो के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं. पानीपूरी वाले आम तौर पर इसे बनाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं. वे लोग पूरी को अपने उँगलियों से तोड़ते हैं और बाद में पूरी को भरने के लिए अपने हाथ को उस पानी के अंदर डालते हैं. पर कई बार ऐसा भी होता है कि दुकानदार अपने हाथों में ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी पानीपूरी को अनहाइजीन यानि की अस्वच्छ स्ट्रीट फूड माना जाता है. भारत में अधिकरत लोगों का यह पसंदीदा स्ट्रीट फूड है. इसी के चलते पानीपूरी का मशीन बनाया गया है.

देखें वीडियो: 

लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर कहा कि इस महामारी के बीच इस मशीन का आना हिट साबित हुआ. बिना किसी के संपर्क में आए आप हाईजेनिक पानीपूरी मशीन इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एटीएम की तरह काम करता है. बटन को आसानी से बंद किया जा सकता है.

इस महामारी से हमने कई बात सीखी, जैसे की खुद का बचाव करना, लोगों से दुरी बनाएं रखना, साफ-सफाई रखना और किसी भी परिस्थिति में कई चीजों का आविष्कार करना. महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटों में 20 हजार 903 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए.