दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित गोदाम में आग लगी है. जिस आग को बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद है.
Delhi: Fire breaks out at a warehouse in Mundka area; 20 fire tenders at the spot. More details awaited.— ANI (@ANI) July 8, 2020
फिल्म अभिनेता जगदीप भोपाली का 81 साल की उम्र में निधन गया है. खबरों के अनुसार कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Veteran actor and Javed Jaffrey's father #JagdeepJaffrey passes away at 81. May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/7vRd7KoktU— BombayTimes (@bombaytimes) July 8, 2020
जम्मू -कश्मीर में बीजेपी नेता वसीम बारी के साथ उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
#UPDATE - Former Bandipora BJP president Wasim Bari, his father & brother, all 3 succumbed to their injuries. The family had a component of 8 security people but unfortunately, none of them was kept along at the time of incident: J&K DGP Dilbag Singh (file pic) https://t.co/wbA1PkTLTL pic.twitter.com/yZm2jTRoCd— ANI (@ANI) July 8, 2020
बिहार में बुधवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 के 749 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,274 तक पहुंच गई है
अभिनेता सुशील गौड़ा ने कर्नाटक के मंड्या जिले में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है.
TV actor and fitness trainer, Susheel Gowda (30), commits suicide at his residence in Mandya district of Karnataka: Mandya Police— ANI (@ANI) July 8, 2020
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना 6,603 मामले पाए जाने के साथ ही 198 लोगों की मौत हुई है. राज्य में जो अब कोरोना के मामले बढ़कर 2,23,724 पर पहुंच गया है. वही 1,23,192 लोग ठीक हुए हैं. 9,448 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई है.
Maharashtra reported 6,603 new COVID-19 cases and 198 deaths today, taking the total number of cases to 2,23,724 including 1,23,192 recoveries and 9,448 deaths. Number of active cases stands at 91,065: State Health Department pic.twitter.com/iu2MGWUYfc— ANI (@ANI) July 8, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1,196 नए मरीज पाए हैं. वहीं 18 की मौत हुई हैं.
Uttar Pradesh recorded 1,196 COVID-19 cases and 18 deaths in the last 24 hours , taking active cases to 9,980 and death toll to 845: State Health Department— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
कानपुर एनकाउंटर मामले में जांच के लिए मजिस्ट्रेट टीम गठित की गई है. जो पूरे मामले की जांच करेगी.
बिकरू गांव में 3 जुलाई को मुख्य दोषी #विकास_दुबे और उसके साथियों द्वारा 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में एक मजिस्ट्रेट जांच गठित की गई है जो अपर जिला मजिस्ट्रेट (भूमि अधिग्रहण) कानपुर नगर के नेतृत्व में शुरू कर दी गई है: कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी pic.twitter.com/k1Uk0h8EIf— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2020
धारावी में बुधवार को कोविड-19 के 3 नए मरीज पाए गए. बीएमसी के अनुसार पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,338 हो गई है. जबकि एक्टिव मामले 329 हैं. वहीं अब तक 86 लोगों की मौत हुई हैं.
3 new #COVID19 case reported in Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases in the area is now at 2,338, including 329 active cases and 86 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/2gEzE1su5V— ANI (@ANI) July 8, 2020
कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 16883 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 61.53% पहुंच गया है.
During the last 24 hours, a total of 16,883 #COVID19 patients have been cured, taking the cumulative figure of recovered cases to 4,56,830 so far. The rate of recovery among COVID19 patients continues to increase over the days. It has touched 61.53% today: Union Health Ministry pic.twitter.com/IyECN6Xc4b— ANI (@ANI) July 8, 2020
कानपुर एनकाउंटर में एक नया मामला सामनें आया है. पुलिस ने बुधवार सुबह विकास दुबे के दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया गया है. हमीरपुर के मौदाहा में पुलिस और अमर दुबे के बीच एनकाउंटर हुआ और जिसमें पुलिस ने अमर दुबे को ढेर कर दिया. चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया. इसके अलावा कुछ समय पहले कानपुर के एसएसपी रहे एक पुलिस उपमहानिरीक्षक को भी स्थानांतरित कर दिया गया है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के घर- राजगृह में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. बदमाशों ने गार्डन और बरामदे में तोड़फोड़ की है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. बिहार में सीएम आवास पर कोविड-19 हॉस्पिटल नहीं खुलेगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
फजीहत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने यू-टर्न ले लिया है और अब राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए नीतीश सरकार ने फैसला लिया है कि अब संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा मिल सकेगी. बात करें कोरोना वायरस महामारी की तो पूरी दुनिया में 1.19 करोड़ से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है.