दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 440 है. अब तक 91 जोन को डी-कंटेन किया गया है.
दिल्ली में अब कंटेनमेंट ज़ोन की कुल संख्या 440 है। अब तक 91 ज़ोन को डी-कंटेन किया गया है। #COVID19 pic.twitter.com/QxEUdkMoBe— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)
Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 4 PM tomorrow: Office of the Prime Minister (PMO) pic.twitter.com/PwIgD7xZSj— ANI (@ANI) June 29, 2020
स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे.
स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे। #Unlock2— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
भारत सरकार ने 31 जुलाई तक लागू रहने वाले 'अनलॉक-2' के लिए गाइडलांइस की घोषणा की.
भारत सरकार ने 31 जुलाई तक लागू रहने वाले 'अनलॉक-2' के लिए गाइडलांइस की घोषणा की। pic.twitter.com/0EqioRDlxE— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया. चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर समेत मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस की सीमा में 5 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा: राज्य सरकार
तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया। चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर समेत मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस की सीमा में 5 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा: राज्य सरकार pic.twitter.com/uDLhWhzV54— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
केंद्र सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन ऐप्स की लिस्ट में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट और अन्य कई ऐप्स शामिल हैं.
Government of India bans 59 mobile apps. Tik Tok, UC Browser and other Chinese apps included in the list. pic.twitter.com/RZyZ9FsAsc— ANI (@ANI) June 29, 2020
महाराष्ट्र में आज COVID-19 से 181 मौतें हुईं और 5,257 नए मामले सामने आए हैं. 181 मौतों में से 78 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं हैं और 103 पहले की हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,69,883 हो गई है जिसमें 73,298 सक्रिय मामले शामिल हैं.
Maharashtra reports 181 deaths and 5257 new #COVID19 positive cases today. Out of 181 deaths, 78 occurred in the last 48 hours and 103 from the previous period. The total number of cases in the state reaches 169883 including 73298 active cases: State Health Department pic.twitter.com/M4EtqjLKOg— ANI (@ANI) June 29, 2020
पश्चिम बंगाल में पिछले 24घंटे में COVID-19 के 624 नए मामले सामने आए हैं और 14 मौतें हुई हैं. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,907 है और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 653 है. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 5,535 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग.
West Bengal reported 624 fresh COVID-19 cases and 14 deaths in the last 24 hours, taking the total number of cases to 17,907 and death toll to 653. Number of active patients stands at 5,535: State Health Department pic.twitter.com/2PorptBxiK— ANI (@ANI) June 29, 2020
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ने को लेकर लॉरी मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. लॉरी मालिक एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया-"पिछले कुछ दिनों में डीजल के दाम करीब 11 रुपये बढ़े हैं. इसकी वजह से हमें रोज 1,500-2,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं."
आंध्र प्रदेश:विजयवाड़ा में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर लॉरी मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। लॉरी मालिक एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया-"पिछले कुछ दिनों में डीज़ल के दाम करीब 11 रुपये बढ़े हैं। इसकी वजह से हमें रोज़ 1,500-2,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं।" pic.twitter.com/ye8bUJIrdp— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 919 है जिसमें 363 सक्रिय मामले, 536 ठीक हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 919 है जिसमें 363 सक्रिय मामले, 536 ठीक हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग #COVID19 pic.twitter.com/xwCP5ROVae— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और स्थानीय पुलिस की आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए हैं, फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मुठभेड़ अनंतनाग के रुनीपोरा इलाके में हुई है. वहीं मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासत तेज हो गई.
कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर मंथन के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अब बता दें कि रविवार को राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर एक बार बढ़त हुई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये रुपये लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है.लगातार बारिश के कारण असम के 23 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. एएसडीएमए के अनुसार बाढ़ के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है. असम की 9.3 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. अलग-अलग हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.