कोरोना के झारखंड में गुरुवार को 60 नए मामले सामने आए है.
60 #COVID19 cases & 57 recoveries reported in Jharkhand today. Total number of cases in the state is now at 2585, including 582 active cases, 1988 recovered/discharged & 15 deaths: State Health Department pic.twitter.com/bRFncpBYR0— ANI (@ANI) July 2, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ एक बार फिर से निसाना साधते हुए कोरोना को चीन का प्लेग बताया है.
#WATCH - Plague from China, that is what it is, should have never happened but they did allow it to happen. We had just signed a brand new trade deal and the ink wasn't even dry when it came over: Donald Trump, US President #COVID19 pic.twitter.com/a8z22VYX4H— ANI (@ANI) July 2, 2020
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 245 नए मामले पाए गए है. वहीं 8 लोगों की मौत हुई है.
मध्य प्रदेश में आज 245 #COVID19 मामले 160 डिस्चार्ज और 8 मौतें रिपोर्ट की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 14106 है जिसमें 10815 डिस्चार्ज, 2702 सक्रिय मामले और 589 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार का विभाग pic.twitter.com/tAvfxnpYVj— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
कोविड- 19 के महाराष्ट्र में गुरुवार को 6330 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 125 की मौत हुई है. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,86,626 हो गए हैं. वहीं आज 125 लोगों के मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गई है.
6,330 #COVID19 cases, 8,018 discharged & 125 deaths reported in Maharashtra today. Total number of cases in the state is now at 1,86,626, including 1,01,172 discharged & 8,178 deaths: State Health Department pic.twitter.com/pbNCGjtzcr— ANI (@ANI) July 2, 2020
कोरोना के गोवा में गुरुवर को 95 नए केस सामने आए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 1482 हो गए हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 की मौत हुई है.
Goa reports 95 new COVID19 positive cases today, taking the case tally in the state to 1482 including 744 active cases, 734 recovered and 4 deaths: Goa Health Department pic.twitter.com/FtCSeFoBVi— ANI (@ANI) July 2, 2020
कोविड-19 के बिहार में आज 290 नए मरीज पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10683 हो गए हैं.
290 more #COVID19 positive cases reported in Bihar today, taking the total case tally to 10683: Bihar Health Department— ANI (@ANI) July 2, 2020
कोरोना के राजस्थान में 350 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 18,662 कोरोना के मामले पाए जा चुके है. जिसमें 3284 मामले एक्टिव हैं. 14,948 लोग ठीक हुए हैं. वही 430 लोगों की जान गई है.
350 new cases of COVID19 reported today, taking the total number of cases in the state to 18,662 including 3284 active cases, 14,948 recovered cases and 430 deaths: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/DIQWqapqpO— ANI (@ANI) July 2, 2020
सोपोर की 10 साल की आलिया को मिला जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट
सोपोर की 10 साल की आलिया को मिला जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट
मोदी सरकार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने को कहा है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी दिल्ली के बजाए लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं. पार्टी महासचिव के करीबी सूत्रों के अनुसार, वो बहुत जल्द लखनऊ में कौल हाउस में शिफ्ट कर जाएंगी. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट का आज विस्तार होना है. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सत्ता में आए शिवराज की कैबिनेट में कई ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों की एंट्री हो सकती है.
सुबह 11 बजे भोपाल में इस विस्तार में करीब दो दर्जन मंत्री शपथ ले सकते हैं. तूतीकोरिन केस में पिता-पुत्र की हिरासत में मौत के मामले में 2 अन्य पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं. सत्तानकुलम के पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के चार्जेज लगाए हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52 हजार मामले सामने आए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अमेरिका में एक दिन में आए ये सबसे अधिक मामले हैं. अमेरिका में अभी 26 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं, जबकि यहां अभी तक 1.28 लाख लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी. बात करें भारत की तो देश में कोरोना केस 6,00,000 के पार हो चुके हैं वहीं दिल्ली में 90 हजार के करीब मामले दर्ज हैं.