यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने की MCLR में 20 आधार अंकों की कटौती
यूनियन बैंक (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 10 जुलाई: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने शुक्रवार को अपने सभी अवधि के लिए कोष पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 20 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है. नई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी. इस कटौती के बाद सभी अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर 6.85 प्रतिशत से लेकर 7.40 प्रतिशत तक हो जाएगी.

बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर 7.60 प्रतिशत से घटकर 7.40 प्रतिशत हो जाएगी. संशोधित एमसीएलआर 11 जुलाई 2020 से प्रभावी होगी.

यह भी पढ़ें: Bank Strike: विलय के विरोध में बैंक यूनियनों ने 27 तारीख को किया हड़ताल का ऐलान, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम

यह जुलाई 2019 के बाद बैंक द्वारा घोषित लगातार 13वीं कटौती है. बैंक आमतौर पर हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं.