रिजर्व बैंक की बैठक के निष्कर्ष से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने की सतर्क शुरुआत
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की. एनएसई का निफ्टी भी 8.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 10,943.05 अंक पर चल रहा था. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,289.05 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. एशियाई बाजार कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहे थे.