
मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 18.58 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 36,995.43 अंक पर चल रहा था. एनएसई का निफ्टी भी 8.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 10,943.05 अंक पर चल रहा था.
मंगलवार को सेंसेक्स 277 अंक मजबूत रहकर 36,976.85 अंक पर तथा निफ्टी 85.65 अंक की तेजी के साथ 10,948.25 अंक पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में येस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा में चार प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 76.93 अंकों के साथ बे दर्शन कर लिया आशीर्वाद