संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से ‘‘अधिकतम संयम बरतने’’ की अपील की है. गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच अचानक बढ़े तनाव के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने यह अपील की है. दुजारिक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) ने हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की है.
संयुक्त राष्ट्र दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने की अपील करता है, ताकि हालात और अधिक नहीं बिगड़े.’’ यूएनएमओजीआईपी ने नियंत्रण रेखा और दोनों देशों के बीच स्थित ‘वर्किंग बाउंड्री’ पर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता पाया है. साथ ही, उसने यह संघर्ष विराम उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार घटनाक्रमों पर भी रिपोर्ट भी दी है.
Stéphane Dujarric, Spokesman for the UN Secretary-General: We are following with concern the tense situation in the region, we are aware of reports of restrictions on the Indian side of Kashmir, we urge all parties to exercise restraint. pic.twitter.com/J3pHHU9sho
— ANI (@ANI) August 5, 2019
यूएनएमओजीआईपी को जनवरी 1949 में स्थापित किया गया था.