नई दिल्ली : बीजेपी सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 70) को खत्म करना एक बहुत ही साहसिक निर्णय है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ‘‘भारत का एक और शिवाजी महाराज’’ करार दिया तथा कहा कि वह आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधान को रद्द करने का निर्णय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को एक ‘‘वास्तविक श्रद्धांजलि’’ है.
यह भी पढ़ें : कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म: BSP और JDU के फैसले ने सभी को चौंकाया
गोयल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी भारत के एक और शिवाजी महाराज हैं. जिस तरह शिवाजी ने बुरी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह मोदी भी आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं.’’