इंसानियत शर्मसार! बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में छात्र की मौत, सड़क पर पड़ा रहा शव और मछली लूटने में मशगूल रही भीड़ (Watch Video)
बिहार सड़क दुर्घटना (Photo Credits: X/@sitamarhijila)

सीतामढ़ी: बिहार  (Bihar) के सीतामढ़ी (Siramarhi) जिले से एक बेहद विचलित करने वाली खबर सामने आई है, जहां इंसानियत की मौत और संवेदनहीनता का रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा देखने को मिला. जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के झाझीहाट गांव ( Jhajhihat Village) के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय छात्र (Student) की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. लेकिन इस त्रासदी के बीच वहां मौजूद भीड़ की करतूत ने पूरे इलाके को आक्रोशित कर दिया है. जहां एक तरफ बच्चा खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था, वहीं दूसरी तरफ लोग सड़क पर बिखरी मछलियां (Fishes) लूटने के लिए झपट्टा मार रहे थे. यह भी पढ़े: Patna Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, ऑटो सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत; 4 गंभीर रूप से घायल

कोचिंग जा रहा था मासूम रितेश

मृतक की पहचान संतोष दास के पुत्र रितेश कुमार (उर्फ गोलू) के रूप में हुई है, जो सातवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार, रितेश शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर से कोचिंग क्लास के लिए निकला था। झाझीहाट के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम रितेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Humanity Fails on Bihar Road: Schoolboy Killed as Crowd Loots Fish After Crash

शव के पास मछली लूटने की होड़

हादसे के बाद पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया या उसका पिछला हिस्सा खुल गया, जिससे ट्रक में लदी मछलियां पूरी सड़क पर बिखर गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही हादसा हुआ, वहां भारी भीड़ जमा हो गई. उम्मीद थी कि लोग घायल बच्चे की मदद करेंगे या पुलिस को सूचना देंगे, लेकिन दृश्य इसके बिल्कुल उलट था.

  • संवेदनहीनता की हद: लोग सड़क पर तड़पते या मृत पड़े बच्चे को छोड़, मछलियाँ बटोरने में लग गए.
  • थैलों में भरी मछली: वायरल वीडियो और चश्मदीदों के मुताबिक, लोग अपने घरों से झोले और बाल्टियां लेकर आए और मछलियां भरकर भागने लगे. मासूम का शव पास ही पड़ा था, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की खबर मिलते ही रितेश के परिजन मौके पर पहुंचे. अपने बच्चे के बेजान शरीर को देख माता-पिता की चीख-पुकार से आसमान कांप उठा. परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते लोगों ने मछलियों के बजाय बच्चे पर ध्यान दिया होता, तो शायद स्थिति कुछ और होती। पुलिस के आने तक लूट का सिलसिला जारी रहा. यह भी पढ़ें: Rampur Road Accident: यूपी के रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराया, Bolero पर पलटने से ड्राइवर की मौत; देखें VIDEO

पुलिस की कार्रवाई और जांच

सूचना मिलते ही पुपरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने रितेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

  • पिकअप जब्त: पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया है.
  • ड्राइवर की तलाश: ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या चंद किलो मछलियों की कीमत एक मासूम की जान से बढ़कर हो गई है.