रेप केस में फंसे रोनाल्डो के साथ जुवेंटस, नाइके बलात्कार के आरोपों से चिंतित
सीरि ए चैम्पियन जुवेंटस ने ट्विटर पर कहा ,‘‘ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले कुछ महीने में जबर्दस्त प्रतिबद्धता और पेशेवरपन दिखाया है जिसकी जुवेंटस में सभी तारीफ करते हैं.’’ इसने कहा ,‘‘ यह घटना 10 साल पुरानी है और इससे हमारी राय नहीं बदलेगी.’’