Allu Arjun Meets Hyderabad Stampede Victim Sri Tej: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद भगदड़ के पीड़ित श्री तेज से अस्पताल में की मुलाकात, 'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी त्रासदी (Watch Video)
Allu Arjun (Photo Credits: Facebook)

Allu Arjun Meets Hyderabad Stampede Victim Sri Tej: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने मंगलवार को हैदराबाद में भगदड़ के पीड़ित श्री तेज और उनके परिवार से अस्पताल में मुलाकात की. यह भगदड़ 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनके 9 वर्षीय बेटे श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अल्लू अर्जुन ने श्री तेज से बेगमपेट स्थित केआईएमएस अस्पताल में मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है. ‘Pushpa 2’ Stampede Case: पुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, हर रविवार पुलिस स्टेशन में लगानी होगी हाजिरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने रामगोपालपेट पुलिस से अनुमति प्राप्त कर अस्पताल का दौरा किया. पुलिस ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी थी, जिसमें कहा गया था कि इस दौरे का प्रचार नहीं किया जाएगा ताकि कानून और व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या न हो. अल्लू अर्जुन ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और श्री तेज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

हैदराबाद भगदड़ के पीड़ित श्री तेज से मिले अल्लू अर्जुन

उनकी इस पहल को फैंस और आम जनता से काफी सराहना मिल रही है. संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान हुई यह त्रासदी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की चर्चा के बीच एक दर्दनाक घटना बन गई है. अब लोग श्री तेज और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.