Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जयंती सोमवार, 6 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर भारत के कई क्षेत्रों, खासकर पंजाब और हरियाणा में सार्वजनिक अवकाश रहता है. गुरु गोबिंद सिंह (1666-1708 ई.) कुल 10 सिख गुरुओं में से दसवें गुरु थे. उनका जन्म 22 दिसंबर, 1666 को पटना, बिहार में जूलियन कैलेंडर के अनुसार हुआ था. जूलियन कैलेंडर अप्रचलित है और वर्तमान समय में कोई भी इसका उपयोग नहीं करता है. जूलियन कैलेंडर को ग्रेगोरियन कैलेंडर द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था. यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोविंद सिंह ने 'ग्रंथ साहिब' की रचना क्यों की थी? जानें उनके जीवन के कुछ ऐसे ही प्रसंग!
ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार गुरु गोबिंद का जन्म 01 जनवरी, 1667 को हुआ था. चाहे हम जूलियन या ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन करें, गुरु गोबिंद की हिंदू जन्म तिथि एक ही दिन पड़ती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पौष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था, 1723 विक्रम संवत. गुरु गोबिंद सिंह की जन्म तिथि को लेकर कोई विवाद नहीं है, जो अक्सर अन्य गुरुओं और संतों के साथ पाया जाता है. हाल ही में विकसित नानकशाही कैलेंडर ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती 6 जनवरी को तय की. वर्तमान में गुरु गोविंद सिंह की जयंती को तय करने के लिए हिंदू कैलेंडर का उपयोग किया जा रहा है, जो कि गुरु नानक की जयंती के समान है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार हमेशा कार्तिक पूर्णिमा को तय की जाती है. गुरु गोबिंद सिंह जयंती के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी
ते प्रकाश पर्व उत्सव दी यां
लख लख वधाईयां!
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
2. खुशियों से आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो
आपके सर पर गुरु गोविंद सिंह जी का हाथ हो
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
3. सतगुरु सब दे काज संवारे"
आप सब को दसवें सिख गुरु,
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की
हार्दिक बधाइयां"
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
4. मेरी गुरु गोविंद सिंह जी से कामना है की,
आपके सारे सपने पूरे हो. वाहे गुरु जी
आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें.
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
5. आप सब को दसवें सिख गुरु,
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की
/lifestyle/festivals-events/why-did-guru-govind-singh-compose-granth-sahib-know-some-such-incidents-from-his-life-2445669.html">Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोविंद सिंह ने 'ग्रंथ साहिब' की रचना क्यों की थी? जानें उनके जीवन के कुछ ऐसे ही प्रसंग!
ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार गुरु गोबिंद का जन्म 01 जनवरी, 1667 को हुआ था. चाहे हम जूलियन या ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन करें, गुरु गोबिंद की हिंदू जन्म तिथि एक ही दिन पड़ती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पौष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था, 1723 विक्रम संवत. गुरु गोबिंद सिंह की जन्म तिथि को लेकर कोई विवाद नहीं है, जो अक्सर अन्य गुरुओं और संतों के साथ पाया जाता है. हाल ही में विकसित नानकशाही कैलेंडर ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती 6 जनवरी को तय की. वर्तमान में गुरु गोविंद सिंह की जयंती को तय करने के लिए हिंदू कैलेंडर का उपयोग किया जा रहा है, जो कि गुरु नानक की जयंती के समान है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार हमेशा कार्तिक पूर्णिमा को तय की जाती है. गुरु गोबिंद सिंह जयंती के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी
ते प्रकाश पर्व उत्सव दी यां
लख लख वधाईयां!
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
2. खुशियों से आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो
आपके सर पर गुरु गोविंद सिंह जी का हाथ हो
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
3. सतगुरु सब दे काज संवारे"
आप सब को दसवें सिख गुरु,
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की
हार्दिक बधाइयां"
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
4. मेरी गुरु गोविंद सिंह जी से कामना है की,
आपके सारे सपने पूरे हो. वाहे गुरु जी
आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें.
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
5. आप सब को दसवें सिख गुरु,
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की
हार्दिक बधाइयां"
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 (Photo Credits: File Image)
पटना साहिब में जन्मे गुरु गोविन्द सिंह के पिता का नाम गुरु तेग बहादुर और माता का नाम गुजरी था. उनके पिता सिखों के 9वें गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह जी को बचपन में गोबिंद राय के नाम से बुलाया जाता था. गुरु गोविंद सिंह ने जीवन जीने के पांच सिद्धांत दिए हैं जिन्हें पंच ककार कहा जाता है. ये पांच चीजें हैं- केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा है, सिखों को इन्हें धारण करना अनिवार्य है.