Table Space के फाउंडर Amit Banerji का 44 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक बना कारण; स्टार्टअप समुदाय में शोक
Photo-X

Table Space Founder Amit Banerji Passes Away: भारतीय कार्यक्षेत्र समाधान प्रदाता कंपनी 'टेबल स्पेस (Table Space)' के संस्थापक, चेयरमैन और सीईओ अमित बनर्जी (Amit Banerji)  का 6 जनवरी को निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 44 वर्ष थी और उनका निधन अचानक हुआ है. हालांकि, उनकी मौत का तत्काल कारण ज्ञात नहीं हो पाया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. अमित बनर्जी ने सितंबर 2017 में टेबल स्पेस की स्थापना की थी. कहा जा रहा है कि उनकी कंपनी इसी साल IPO लाने की तैयारी कर रही थी.

इससे पहले, उन्होंने 13 साल से अधिक समय तक आईटी प्रमुख कंपनी 'एक्सेंचर' में काम किया था, जहां उन्होंने रियल एस्टेट रणनीति, योजना, अधिग्रहण और संचालन की जिम्मेदारी संभाली.

ये भी पढें: Reliance Jio IPO: क्या रिलायंस जियो अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है? इसकी कीमत 120 बिलियन डॉलर से ज़्यादा हो सकती है; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गूगल, एप्पल और डेल जैसी कंपनियों के साथ काम

इसके बाद उनका रियल एस्टेट क्षेत्र में करियर शुरू हुआ और उन्होंने टेबल स्पेस की नींव रखी. टेबल स्पेस अब एक प्रमुख कार्यक्षेत्र समाधान प्रदाता कंपनी है जो बड़ी और मंझोली कंपनियों के लिए लंबे समय तक कार्यक्षेत्र मुहैया कराती है. यह कंपनी गूगल, एप्पल और डेल जैसी फॉर्च्यून 500 कंपनियों के साथ काम करती है.

स्टार्टअप समुदाय में शोक की लहर

अमित का आकस्मिक निधन स्टार्टअप समुदाय के लिए एक और बड़ा धक्का है, क्योंकि इससे पहले भी कुछ अन्य स्टार्टअप संस्थापकों का असमय निधन हो चुका है. उनके परिवार और दोस्तों के लिए यह समय बेहद कठिन है, और उनकी कमी को पूरी दुनिया महसूस करेगी.