Redmi 14C 5G Launched in India: रेडमी 14C 5G आज भारत में लॉन्च, जानिए मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन; VIDEO
Redmi 14C 5G (Photo Credits: Official Website)

Redmi 14C 5G Launched in India: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज भारत में अपनी नई बजट स्मार्टफोन, रेडमी 14C 5G, लॉन्च कर दी  है. यह फोन रेडमी 13C 5G का अपडेटेड वर्जन है, जो दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि रेडमी 14C 5G वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाला पहला फोन है, जबकि रेडमी 14C 4G पहले ही अन्य देशों में उपलब्ध है. यह फोन भारत में अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को अपने सोशल मीडिया और इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर टीज़ किया है.

रेडमी 14C 5G की कीमत भारत में ₹13,999 से शुरू हो सकती है, जो 4GB+128GB वेरिएंट के लिए हो सकती है. हालांकि, शुरुआती ऑफर्स के तहत यह ₹10,999 या ₹11,999 में भी उपलब्ध हो सकता है.

ये भी पढें: Realme 14x 5G Launch Today in India: Realme 14x 5G आज भारत में होगा लॉन्च; कीमत, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन देखें

रेडमी 14C 5G आज भारत में लॉन्च

रेडमी 14C 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

रेडमी 14C 5G में ड्यूल 5G सिम सपोर्ट है और यह 2.5Gbps तक की स्पीड देने में सक्षम है. फोन में 6.88 इंच का 120Hz HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो TuV Rheinland सर्टिफाइड है, यानी यह आंखों की सुरक्षा के लिए बेहतर है. इसके अंदर 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है, जो 4,50,000+ AnTuTu स्कोर के साथ आता है. रेडमी 14C 5G में 5,160mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि बंडल चार्जर 33W की स्पीड से चार्ज कर सकता है.

कैसा है फोन का कैमरा और कलर?

फोन के रियर कैमरा में 50MP का AI कैमरा है, जबकि डिजाइन के मामले में इसे IP52 dust और water resistance भी मिला है. फोन को तीन रंगों में उपलब्ध किया जाएगा: Stargaze Black, Stardust Purple और Starlight Blue.

रेडमी 14C 5G अपनी शानदार स्पेसिफिकेशन और बजट कीमत के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में है.