Phir Layenge Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना प्रचार गीतमंगलवार को 'फिर लाएंगे केजरीवाल' लॉन्च किया. इस सॉन्ग को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और अन्य नेताओं की मौजूदगी में रिलीज किया गया.
यह गीत AAP के नेतृत्व को लेकर पार्टी के प्रचार को और मजबूत करने का एक प्रयास है. पार्टी का उद्देश्य इस सॉन्ग के माध्यम से दिल्लीवासियों को अपनी नीतियों और कामकाजी रिकॉर्ड के बारे में अवगत कराना है. सॉन्ग में केजरीवाल सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया है, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और दिल्ली के विकास के अन्य क्षेत्रों में किए गए सुधार.
दिल्ली चुनाव को लेकर AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च
AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal Ji Launching AAP’s Campaign Song for the Delhi Elections | LIVE https://t.co/OXq3PkaFLd
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
'फिर लाएंगे केजरीवाल' गीत का उद्देश्य दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बनाने के लिए जनसमर्थन जुटाना है। इस गीत को पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा बनाकर पार्टी ने एक मजबूत संदेश दिया है कि दिल्ली में अगले चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
दिल्ली चुनाव को लेकर आज तारीखों का होगा ऐलान
देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी.