ताजा खबरें | राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से किया वाकआउट

नयी दिल्ली, 28 मार्च राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक से ‘‘शिष्टाचार के अभाव’’ की वजह से बाहर चले गए। सदन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, एक विपक्षी दल के सूत्र के अनुसार, सभापति ने बहिर्गमन किया क्योंकि ‘‘डुप्लीकेट’’ मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) संख्या और संसदीय समितियों द्वारा जांच के लिए विधेयकों को भेजे जाने के मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर सत्तारूढ़ सदस्यों और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखे मतभेद थे।

बैठक उस दिन बुलाई गई थी, जब समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन की टिप्पणियों को लेकर उच्च सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

राज्यसभा में 21 मार्च को गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा में उनके आवास पर तोड़फोड़ की।

शुक्रवार को इस मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कार्यवाही अवरुद्ध रही और विपक्ष ने वॉकआउट किया।

विपक्षी सांसदों ने सुमन के आवास पर हमले की निंदा की, जबकि मंत्रियों और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने सुमन की टिप्पणी की आलोचना की और उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)