![विदेश की खबरें | द.कोरिया के हवाई अड्डे पर यात्री विमान में आग लगी, सभी 176 लोग सुरक्षित निकाले गए विदेश की खबरें | द.कोरिया के हवाई अड्डे पर यात्री विमान में आग लगी, सभी 176 लोग सुरक्षित निकाले गए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/world_default_img-380x214.jpg)
दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विमान गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एयर बुसान के एयरबस विमान में आग लग गई।
मंत्रालय के अनुसार, विमान में सवार 169 यात्री, चालक दल के छह सदस्य और एक इंजीनियर को आपातकालीन फिसलपट्टी (इस्केप स्लाइड) की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।
अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि घटनास्थल पर अग्निशमन और दमकल गाड़ियों को तैनात करने के लगभग एक घंटे बाद रात 11:31 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिवहन मंत्रालय के अनुसार, विमान ए321 मॉडल का था।
एक महीने पहले ही जेजू एयर की एक यात्री उड़ान मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 181 लोगों में से, सिर्फ दो को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी। यह घटना दक्षिण कोरिया के इतिहास की सबसे घातक विमान दुर्घटनाओं में से एक थी।
29 दिसंबर को घटित इस दुर्घटना में बोइंग 737-800 विमान हवाई अड्डे के रनवे से फिसलकर एक कंक्रीट संरचना से टकरा गया और उसमें आग लग गयी थी। यह उड़ान बैंकॉक से लौट रही थी। दुर्घटना में मारे गए लोग दक्षिण कोरियाई नागरिक थे, केवल दो यात्री थाईलैंड के थे।
इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई, जिसमें विमान के इंजन में पक्षियों के टकराने (बर्ड स्ट्राइक) के निशान मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)