
नयी दिल्ली, आठ फरवरी जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्टाचार एवं कुशासन की वजह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 'अविस्मरणीय विजय' दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जद (यू)के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक बयान में कहा, "दिल्ली के चुनाव में राजग को जनता ने दिल खोल कर अपना आशीर्वाद दिया है। इसीलिए यह जीत जनता को समर्पित है।"
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता के अच्छे दिन आ रहे हैं क्योंकि समान गठबंधन की सरकारें केंद्र और राज्य दोनों स्थानों पर होने का सीधा लाभ दिल्ली की जनता को मिलेगा।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की प्रचंड लोकप्रियता ने इस अविस्मरणीय विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, अरविंद केजरीवाल एवं आप के भ्रष्टाचार एवं कुशासन ने बचा -खुचा कार्य पूरा कर दिया।"
प्रसाद ने कहा कि 'भ्रष्टाचार के दलदल' में फंसी आप को जनता ने नकार कर दिल्ली के सुनहरे दिन वापस ला दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजग का घटक दल होने के नाते भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक सीट जद (यू) को दी थी। बुराड़ी सीट पर जद यू ने शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि उन्हें आप के उम्मीदवार संजीव झा के हाथों 20,601 मतों से पराजित होना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)