Aditi Sharma Breaks Silence on Cheating and Abuse Allegations: अदिति शर्मा ने पति अभिनीत कौशिक के धोखाधड़ी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'घरेलू हिंसा मेरी तरफ से नहीं थी'
Aditi Sharma (Photo Credits: Instagram)

Aditi Sharma Breaks Silence on Cheating and Abuse Allegations: टीवी अभिनेत्री अदिति शर्मा और उनके पति अभिनीत कौशिक के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. अभिनीत ने अदिति पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिस पर अब अदिति ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि "घरेलू हिंसा मेरी तरफ से नहीं थी." इंडिया फ़ोरम्स को दिए एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा, “शादी के एक महीने बाद से ही मुझे असहनीय वैवाहिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. मेरे साथ दुर्व्यवहार हो रहा था, जिसे मैं फिलहाल उजागर नहीं कर सकती क्योंकि मामला अदालत में लंबित है. इसीलिए मैंने शांति से अलग होने का फैसला किया.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि दोनों परिवारों ने मिलकर सहमति जताई कि हमें आपसी सहमति से अलग हो जाना चाहिए. लेकिन अभिनीत ने मुझे और मेरे परिवार को कई बार दोस्तों के सामने अपमानित किया है.  मैंने कभी उनके परिवार का अपमान नहीं किया. मेरे वकील ने मुझे ज्यादा बोलने से रोका है, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि घरेलू हिंसा मेरी तरफ से नहीं थी. मैं सच्चाई ही बोलूंगी और कुछ नहीं छिपाऊंगी.”

अदिति शर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Sharma (@officialaditisharma)

अभिनीत ने दावा किया था कि अदिति ने अपनी शादी को गुप्त रखा. इस पर अदिति ने सफाई देते हुए कहा, “हां, शादी निजी थी, लेकिन गुप्त नहीं. मेरे परिवार, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी थी. हमने इसे सार्वजनिक नहीं करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उस समय मैं 'अपोल्लेना' की शूटिंग कर रही थी और शो में मेरा किरदार 18 साल की लड़की का था.”

इससे पहले अभिनीत कौशिक ने इंडिया फ़ोरम्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि अदिति ने 'अपोल्लेना' के एक को-स्टार के साथ उन्हें धोखा दिया. अभिनीत के वकील ने यह भी आरोप लगाया कि अदिति और उनके परिवार ने शादी को अवैध बताया और अलगाव के लिए 25 लाख रुपये की मांग की.अदिति शर्मा को 'कलीरीन', 'रब से है दुआ' और 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' जैसे शोज़ में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. अब यह देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में जाता है और कोर्ट का क्या फैसला आता है.