देश की खबरें | ‘कांग्रेस सरकार ने योजना का नाम 'इंदिरम्मा' रखा, तो तेलंगाना को नहीं मिलेंगे ‘पीएमएवाई’ के तहत घर’

हैदराबाद, 25 जनवरी केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने शनिवार को कहा कि यदि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार 'इंदिराम्मा' के नाम पर गरीबों को आवास मुहैया कराने का काम शुरू करती है, तो केंद्र सरकार द्वारा कोई भी मकान स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

कुमार ने कहा कि यदि पीडीएस राशन कार्ड और आवास योजना के दस्तावेजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो नहीं लगी, तो केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को सीधे आवास और राशन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी।

करीमनगर में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आगामी आवंटन में ‘पीएम आवास’ योजना के तहत तेलंगाना को आवास की स्वीकृति देने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम में निगम के महापौर सुनील राव और अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए।

हालांकि, संजय कुमार ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार 'इंदिराम्मा' योजना (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर) का हथकंडा इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी, तो केंद्र एक भी मकान को मंजूरी नहीं देगा।

उन्होंने कहा कि राशन कार्डों पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और इंदिरा गांधी की तस्वीरें लगी हुई हैं, जबकि पीडीएस चावल और अन्य वस्तुएं केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अगर राशन कार्ड पर नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर नहीं होगी तो हम सरकार को राशन नहीं देंगे। हम (केंद्र) योजना बनाएंगे कि गरीबों को सीधे राशन कैसे दिया जाए। आवास के मामले में हम गरीबों के साथ अन्याय नहीं करेंगे।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)