
नयी दिल्ली, चार अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1000 करोड़ रुपये के कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में केरल के व्यवसायी एवं फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ के निर्माताओं में शामिल गोकुलम गोपालन की ‘चिटफंड कंपनी’ के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत चेन्नई (तमिलनाडु) तथा कोच्चि (केरल) सहित विभिन्न राज्यों के पांच परिसरों में तलाशी ली जा रही है।
गोपालन और उनकी कंपनी ‘श्री गोपालन चिट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड’ के खिलाफ कुछ प्रवासी भारतीयों के साथ 1,000 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन और कुछ संबंधित ‘‘अनधिकृत’’ लेन-देन के संबंध में यह कार्रवाई की जा रही है।
ऐसा समझा जाता है कि एजेंसी कंपनी के खिलाफ कुछ ‘‘धोखाधड़ी’’ मामलों का भी विश्लेषण कर रही है ताकि धन शोधन विरोधी कानून के तहत संभावित जांच की जा सके।
यह जांच ऐसे समय में की जा रही है जब पृथ्वीराज-मोहनलाल टीम की तीन फिल्मों की श्रृंखला के तहत ‘लूसिफर’ का दूसरा भाग ‘एल 2: एम्पुरान’ दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना करने तथा गुजरात दंगों के अप्रत्यक्ष उल्लेख के कारण विवाद में रहा है।
मोहनलाल ने हाल में इस विवाद पर खेद व्यक्त किया था तथा आश्वासन दिया था कि फिल्म से विवादित अंश हटा दिए जाएंगे।
इस फिल्म में एक अन्य निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने इस महीने की शुरुआत में कोच्चि में संवाददाताओं से कहा था कि विवाद के बाद फिल्म से दो मिनट से अधिक के दृश्य हटा दिए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)