बाल गंगाधर तिलक बचपन से ही काफी परश्रमी थे और उनकी गिनती स्कूल के मेधावी छात्रों में होती थी. उन्होंने सन 1879 में बीए तथा कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने सन 1880 में न्यू इंग्लिश स्कूल और कुछ साल बाद फर्ग्युसन कॉलेज की स्थापना की. बाल गंगाधर तिलक जयंती के इस खास अवसर पर आप उनके इन 10 महान विचारों को अपनों संग शेयर कर उनके महत्वूर्ण योगदानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
...