![जरुरी जानकारी | डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध जरुरी जानकारी | डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/default_04-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 29 जनवरी जल एवं बुनियादी ढांचा समाधान कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का शेयर अपने निर्गम मूल्य 294 रुपये से 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 12.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 17.84 प्रतिशत चढ़कर 346.45 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर ने 10.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 325 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 925.02 करोड़ रुपये रहा।
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 221.52 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने 220.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 279-294 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूर्णतः 75 लाख नए शेयर पर आधारित है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)