नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को केन्द्र से बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा, जो कि कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ बन सकते हैं. उन्होंने इसके साथ ही शादी समारोहों में 200 तक की संख्या में लोगों के शामिल होने की अनुमति को वापस लेने का भी अनुरोध किया है. केजरीवाल ने मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को शादी समारोहों में 200 की बजाय अब केवल 50 तक की ही संख्या में लोगों को शामिल होने देने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आने की वजह से केन्द्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्व में विवाह समारोहों में 200 तक की संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी.’’ राजधानी दिल्ली में दोबारा होगा लॉकडाउन? जानें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब एलजी बैजल को पूर्व के आदेश को वापस लेने की मंजूरी देने और विवाह समारोहों में अतिथियों की संख्या को 200 की जगह 50 करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, केन्द्र और सभी एजेंसियां राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रति करने के लिए ‘‘दोगुना प्रयास’’ कर रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम केन्द्र सरकार को दिल्ली सरकार को बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने की शक्ति देने के लिए एक प्रस्ताव भेज रहे हैं, जो कि कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ बन सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव के दौरान देखा गया कि अनेक लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था और वे भौतिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से कोरोना वायरस बहुत अधिक फैल गया.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि बाजारों में भीड़ कम होगी और उन्हें बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि, यदि मास्क पहनने और भौतिक दूरी बनाकर रखने के नियम का उल्लंघन होगा तथा इन बाजारों के स्थानीय कोरोना वायरस ‘हॉटस्पॉट’ बनने की आशंका होती है तो सावधानी के तौर पर इन्हें कुछ दिन के लिए बंद किया जा सकता है.’’
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि शहर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपना चरम पूरा कर चुकी है. जैन ने यह भी कहा था कि वायरस को लॉकडाउन से नहीं रोका जा सकता और लोगों को मास्क पहनकर खुद की रक्षा करनी चाहिए.
केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र सरकार का इस ‘‘बेहद मुश्किल समय’’ में दिल्ली के लोगों की मदद करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया और दिल्लीवासियों से मास्क पहनने तथा भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड-19 बिस्तरों की संख्या संतोषजनक है. उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रतिष्ठान में 750 आईसीयू बिस्तरों की सुविधा करने के वायदे के लिए केन्द्र का धन्यवाद व्यक्त किया.
केजरीवाल ने लोगों से कोविड-19 रोकथाम संबंधी नियमों के पालन का आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस अमीर और गरीब में फर्क नहीं करता और यह आपको भी चपेट में ले सकता है, लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि वे वायरस की चपेट में नहीं आएंगे.
दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है जब पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. बुधवार को यहां आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को इस वायरस से बीते पांच महीने में पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.89 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, 99 और रोगियों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 7,713 हो गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)