Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस! कारोबारी पुनीत खुराना ने की आत्महत्या, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप (Watch Video)
Puneet Khurana and Manika Pahwa (Photo Credits: X/@rose_k01)

Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना ने दुखद तरीके से अपनी जान ले ली. उनके परिवार ने उनकी पत्नी माणिका पाहवा और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुनीत के परिवार का कहना है कि माणिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली.

पुनीत की बहन ने मीडिया से बातचीत में बताया, "मेरी भाभी माणिका ने माता-पिता और बहन के साथ मिलकर मेरे भाई को परेशान किया है. उन्होंने मेरे भाई से कहा, 'तुम कुछ नहीं कर सकते, अगर हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो''

ये भी पढें: Jaunpur Suicide Case: यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस, युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या; बड़े भाई और मां पर लगाया उत्पीड़न का आरोप (Watch Video)

तलाक के मामले के बीच दिल्ली के कैफे मालिक ने की आत्महत्या

पुनीत की बहन ने अपनी भाभी पर लगाया गंभीर आरोप

पुनीत की बहन ने यह भी आरोप लगाया कि माणिका ने पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया था और उसका गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "इस वजह से पुनीत को रात 3 बजे उसे कॉल करना पड़ा. इस बातचीत की रिकॉर्डिंग हमारे पास है."

मेरे बेटे को न्याय दिलाएं: पुनीत की मां

पुनीत की मां ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि अलग होने के बाद दोनों ठीक रहेंगे, लेकिन माणिका ने मेरे बेटे को लगातार प्रताड़ित किया. वह अपने दर्द को छिपा लेता था ताकि हमें तकलीफ न हो. उसने कल इतना सहा कि यह कदम उठाना पड़ा. मैंने अपना बेटा खो दिया. कृपया उसे न्याय दिलाएं ताकि उसकी आत्मा को शांति मिले."

बिजनेस को लेकर भी था विवाद

दरअसल, पुनीत और माणिका के बीच बिजनेस को लेकर भी विवाद था. दोनों के बीच पहले एक बेकरी का साझेदारी में कारोबार था। तलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह तय हुआ था कि पुनीत 'फॉर गॉड्स बेकरी' संभालेंगे और माणिका 'वुडबॉक्स कैफे' की मालिक होंगी. लेकिन पुनीत के परिवार का आरोप है कि माणिका बार-बार पुनीत से अपनी हिस्सेदारी मांगती रहीं.

ये भी पढें: Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष खुदकुशी मामला, पिता बोले- पोते व्योम के बारे में कुछ पता नहीं, अब बस उसकी फिक्र

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस के अनुसार, पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. घटना से एक रात पहले पुनीत और माणिका के बीच फोन पर बहस हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है. 2016 में शादी करने वाले इस दंपती ने दो साल पहले अलग होने का फैसला लिया था और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी.