Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक के विवाद में फंसे 40 वर्षीय कारोबारी पुनीत खुराना ने दुखद तरीके से अपनी जान ले ली. उनके परिवार ने उनकी पत्नी माणिका पाहवा और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुनीत के परिवार का कहना है कि माणिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली.
पुनीत की बहन ने मीडिया से बातचीत में बताया, "मेरी भाभी माणिका ने माता-पिता और बहन के साथ मिलकर मेरे भाई को परेशान किया है. उन्होंने मेरे भाई से कहा, 'तुम कुछ नहीं कर सकते, अगर हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो''
तलाक के मामले के बीच दिल्ली के कैफे मालिक ने की आत्महत्या
Puneet Khurana's sister and father have shared how deeply he was struggling, and it's heartbreaking to hear.#PuneetKhurana #MentalHealthAwareness #OneMoreAtulSubhash https://t.co/lVNQK9spHw pic.twitter.com/l5wjkq3Fzt
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 1, 2025
पुनीत की बहन ने अपनी भाभी पर लगाया गंभीर आरोप
पुनीत की बहन ने यह भी आरोप लगाया कि माणिका ने पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया था और उसका गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "इस वजह से पुनीत को रात 3 बजे उसे कॉल करना पड़ा. इस बातचीत की रिकॉर्डिंग हमारे पास है."
#WATCH | 40 -year old Puneet Khurana dies allegedly by suicide, his family levels charges of harassment against his wife and in-laws
The deceased's sister says, "Manika Pahwa, her sister and parents mentally tortured and harassed him. There is a video recording of around 59… pic.twitter.com/TfKfOBIZIE
— ANI (@ANI) January 1, 2025
मेरे बेटे को न्याय दिलाएं: पुनीत की मां
पुनीत की मां ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि अलग होने के बाद दोनों ठीक रहेंगे, लेकिन माणिका ने मेरे बेटे को लगातार प्रताड़ित किया. वह अपने दर्द को छिपा लेता था ताकि हमें तकलीफ न हो. उसने कल इतना सहा कि यह कदम उठाना पड़ा. मैंने अपना बेटा खो दिया. कृपया उसे न्याय दिलाएं ताकि उसकी आत्मा को शांति मिले."
#WATCH | Delhi | Deceased Puneet's mother says, "She (Puneet's wife) used to keep torturing him...I want justice for him." pic.twitter.com/DHQt9mNU2E
— ANI (@ANI) January 1, 2025
बिजनेस को लेकर भी था विवाद
दरअसल, पुनीत और माणिका के बीच बिजनेस को लेकर भी विवाद था. दोनों के बीच पहले एक बेकरी का साझेदारी में कारोबार था। तलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह तय हुआ था कि पुनीत 'फॉर गॉड्स बेकरी' संभालेंगे और माणिका 'वुडबॉक्स कैफे' की मालिक होंगी. लेकिन पुनीत के परिवार का आरोप है कि माणिका बार-बार पुनीत से अपनी हिस्सेदारी मांगती रहीं.
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस के अनुसार, पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. घटना से एक रात पहले पुनीत और माणिका के बीच फोन पर बहस हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है. 2016 में शादी करने वाले इस दंपती ने दो साल पहले अलग होने का फैसला लिया था और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी.