Jaunpur Manoj Soni Suicide Case: यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है. यहां जफराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक मनोज सोनी ने आत्महत्या से पहले 7 मिनट 10 सेकेंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मां और बड़े भाई पर संपत्ति विवाद और पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
मनोज ने वीडियो में बताया कि उसकी मां और बड़े भाई ने उसकी पत्नी को पिछले आठ सालों से प्रताड़ित किया. साथ ही, संपत्ति विवाद को लेकर उस पर झूठे मुकदमे किए गए.
ये भी पढ़ें: Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष खुदकुशी मामला, पिता बोले- पोते व्योम के बारे में कुछ पता नहीं, अब बस उसकी फिक्र
7 मिनट 10 सेकेंड का वीडियो बनाकर किया सुसाइड
सुसाइड करने का मामला बढ़ा रहा...अब जौनपुर में युवक ने 7 मिनट 10 सेकेंड का वीडियो बनाकर किया सुसाइड; संपत्ति विवाद में बड़े भाई और मां द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप...युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जफराबाद थाना क्षेत्र के नासाही मोहल्ले का रहने वहां था मनोज सोनी। आवश्यक कार्रवाई में… pic.twitter.com/nM3f29Ovb0
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 25, 2024
पत्नी और परिवार का बयान
मनोज की पत्नी नैंसी ने भी अपनी सास पर आरोप लगाए हैं. नैंसी ने कहा कि उनकी शादी के बाद से ही सास उन्हें प्रताड़ित कर रही थीं. मनोज के भाई और बहन ने भी मां पर सवाल उठाए और उसे ही इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस घटना ने जिले में परिवारिक विवादों से जुड़े आत्महत्या के मामलों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.