Naxalites Surrendered in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नए साल के पहले दिन 11 नक्सलियों ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण किया है. Hindustantimes.com के अनुसार, इन नक्सलियों पर कुल ₹1.03 करोड़ का इनाम था और ये सुरक्षा बलों पर हमले करने में शामिल थे. इनमें से एक प्रमुख नक्सली, दंडकारण्य जोनल कमिटी की सदस्य विमला चंद्रा सिदाम उर्फ तारा करीब 38 सालों से नक्सल आंदोलन से जुड़ी हुई थी. सीएम फडणवीस ने नक्सल विरोधी ऑपरेशंस में वीरता के लिए सी-60 कमांडो और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि गढ़चिरोली अब नक्सल गतिविधियों से लगभग मुक्त हो चुका है. इनमें उत्तर गढ़चिरोली पूरी तरह से नक्सलियों से मुक्त हो चुका है.
गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर
BIG HISTORIC STEP!
Listen to what the naxal leaders say while surrendering and giving up Naxalism in presence of Maharashtra CM, Home Minister Devendra Fadnavis !
माओवादाला नाकारून विकास स्वीकारतानाचे आजचे गडचिरोली!
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या उपस्थितीत नक्षलवादाला… pic.twitter.com/x3379pYCyZ
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 1, 2025
गढ़चिरोली नक्सलमुक्त हो रहा: CM फडणवीस
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार गढ़चिरोली को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. लोग अब नक्सल आंदोलन से बाहर निकलकर संविधानिक रास्तों से न्याय प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. फडणवीस ने गढ़चिरोली जिले में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया, जिसमें 32 किलोमीटर लंबी सड़क और राज्य परिवहन की बस सेवा का उद्घाटन किया गया.
उनका कहना था कि गढ़चिरोली अब विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और भविष्य में यहां रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ हवाई अड्डा और जलमार्ग भी विकसित किए जाएंगे.