Jasprit Bumrah International Cricket Stats In 2024: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, दिग्गज गेंदबाज के आंकड़ों पर एक नजर
Jasprit Bumrah (Photo: BCCI/X)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Indian Players Who Can Replace Rohit Sharma As India Test Captain: रोहित शर्मा के बाद ये धुरंधर खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान, लिस्ट में तीन नाम सबसे उपर

साल 2024 टीम इंडिया के लिए उतार-चढ़ाव भरा साल रहा. बीते साल टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त झेली. इन सबके बीच टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला. चलिए साल 2024 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

पिछले साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट वाले गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह

साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर कुल 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 13.76 की औसत के साथ 86 विकेट लिए. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 5 बार विकेट हॉल लिए. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्य गेंदबाज 50 इंटरनेशनल विकेट नहीं ले सका. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के बाद रविंद्र जडेजा ने साल 2024 में 49 विकेट लिए थे. वर्ल्ड के गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (64) ने चटकाए थे.

एक कैलेंडर वर्ष में तीसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट वाले भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में तीसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे. भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव ने साल 1983 में 100 विकेट लिए थे. जहीर खान ने साल 2002 में 89 विकेट अपने नाम किए थे.

टेस्ट में चटकाए 71 विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 14.92 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 71 विकेट हासिल किए. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं. जसप्रीत बुमराह के बाद इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 52 टेस्ट विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं. इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में इस साल कुछ ऐसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अलावा कोई अन्य टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे. जसप्रीत बुमराह के अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के एनरिक नोर्खिया ने भी इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके थे.

इन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए थे जसप्रीत बुमराह

बता दें कि जसप्रीत बुमराह एक वर्ल्ड कप के सीजन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. जसप्रीत बुमराह ने वनिंदु हसरंगा और अजंता मेंडिस की बराबरी की थी. इन दोनों श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भी 15-15 विकेट झटके थे. अब जसप्रीत बुमराह से आगे सिर्फ वनिंदु हसरंगा (16 विकेट, साल 2021), अर्शदीप (17 विकेट, साल 2024) और फारूकी (17 विकेट, साल 2024) हैं. जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में लगातार 2 मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने थे.

टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ खास बात ये है कि वह तीनों ही फॉरमेट में अच्छा खेल दिखाते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 44 टेस्ट मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्ले किया अहम रोल

टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी धमाकेदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और 15 विकेट हासिल किए थे. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में 149 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट झटक चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ही आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर ऑफ ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नोमिनेट किया है.