Indian Players Who Can Replace Rohit Sharma As India Test Captain: रोहित शर्मा के बाद ये धुरंधर खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान, लिस्ट में तीन नाम सबसे उपर
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. WTC 2025 Final Scenario: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत बराबर रहा तो कौन सी टीम बना पाएगी फाइनल में जगह, यहां समझें पूरा समीकरण

अब सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. टीम को अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे सिडनी में हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा सिडनी में जीत हासिल करके टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखेगी.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 किसी बुरे सपने जैसी बीत रही है. मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. यह साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब बीता है.

मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ कुल 31 रन बनाए. इस बीच ऐसी खबर आ रही हैं की सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. रिपोर्ट का दावा हैं कि टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कथित तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का 'मन बना लिया' है. वहीं रोहित के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी के 3 खिलाड़ी दावेदार माने जा रहे हैं.

इन खिलाड़ी कप्तानी की रेस में सबसे आगे

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे चल रहे हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी देखकर हर कोई उनसे इंप्रेस भी हुआ था. ये साल टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के लिए काफी शानदार भी रहा है.

शुभमन गिल: टीम इंडिया के युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को अगला कप्तान बनाया जा सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को कप्तानी करते देखा गया था. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत भी हासिल की थी. इसके अलावा रोहित शर्मा के रहते शुभमन गिल कई बार टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके हैं. श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. ऐसे में रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं.

ऋषभ पंत: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत में कप्तान वाली शानदार क्वालिटी हैं. अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं तो ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता हैं. टेस्ट सीरीज में अभी तक ऋषभ पंत ने कप्तानी नहीं की हैं. लेकिन, ऋषभ पंत के पास कप्तानी का अनुभव हैं. ऋषभ पंत युवा हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें कप्तान बना सकती हैं.