Rohit Sharma Stats Against Australia In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें ‘हिटमैन’के चौका देने वाले आकंड़ें
रोहित शर्मा(Photo Credit: X Formerly As Twitter

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Jasprit Bumrah International Cricket Stats In 2024: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, दिग्गज गेंदबाज के आंकड़ों पर एक नजर

अब सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. टीम को अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे सिडनी में हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा सिडनी में जीत हासिल करके टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखेगी. चलिए रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 15 टेस्ट की 27 पारियों में 33.71 की औसत के साथ 739 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पिछली 12 पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं.

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने खेले हैं 10 टेस्ट

टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया का तीन बार दौरा कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.38 की औसत से 439 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा एक पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं. रोहित शर्मा ने साल 2021 के अपने आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 2 टेस्ट में 129 रन बनाए थे.

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने इतने की औसत से बनाए हैं रन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीनों सीजन को मिलाकर अब तक रोहित शर्मा ने 40 टेस्ट की 69 पारियों में 44.01 की औसत के साथ 2,716 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 9 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा ने अब तक 17 टेस्ट की 31 पारियों में 33.32 की औसत के साथ 864 रन बनाए हैं. इस सीजन में रोहित शर्मा ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 67 मैचों की 116 पारियों में 42.27 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 212 रन रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर रहा है. इस साल रोहित शर्मा ने अब तक 14 टेस्ट की 26 पारियों में 29.40 की औसत से 619 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी जड़ें हैं.