Angelina Jolie-Brad Pitt Divorce Finalized: एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के रिश्ते का अंत, 8 साल बाद तलाक पर लगी मुहर
Brad Pitt Fan Page (Photo Credits: Instagram)

Angelina Jolie-Brad Pitt Divorce Finalized: हॉलीवुड के मशहूर पावर कपल एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है. दोनों के बीच पिछले आठ सालों से कानूनी लड़ाई चल रही थी, जो अब खत्म हो चुकी है. 30 दिसंबर को उनके तलाक के कागजात को अंतिम रूप दिया गया. जोली के वकील जेम्स साइमन ने डेली मेल को जानकारी देते हुए बताया कि 'ओरिजिनल सिन' की एक्ट्रेस इस मुकाम पर पहुंचकर राहत महसूस कर रही हैं. यह तलाक दोनों के जीवन के एक लंबे और चुनौतीपूर्ण अध्याय का अंत माना जा रहा है.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने 2014 में शादी की थी, लेकिन 2016 में अलग होने का फैसला किया. इसके बाद से ही दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी और संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. यह मामला काफी हाई-प्रोफाइल रहा और फैन्स के साथ-साथ मीडिया की भी लगातार चर्चा में रहा. हालांकि, दोनों सितारे अब अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. उनके अलगाव ने फैन्स को जरूर निराश किया है, लेकिन यह फैसला दोनों की सहमति से हुआ है.

तलाक के बाद अब एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगे. जहां एक ओर जोली फिल्मों और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगी, वहीं पिट भी अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स और प्रोडक्शन वेंचर्स पर फोकस करेंगे. यह तलाक उनकी जिंदगी के एक बड़े अध्याय का अंत है, लेकिन दोनों सितारे अब एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं.