केकड़े के साथ नजर आया क्यूट सा पपी, Viral Video देख लोग बोले- अब तक की सबसे अजीब फ्रेंडशिप
केकड़े और पपी की दोस्ती (Photo Credits: Instagram)

Crab and Puppy Viral Video: कई लोग अपने घरों में कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवरों को पालते हैं और उन्हें अपने घर के सदस्य की तरह प्यार देते हैं, जबकि दो अलग-अलग प्रवृत्ति के जानवरों की दोस्ती के वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. उनके बीच प्यार और दोस्ती का अटूट बंधन देखने को मिलता है, जिसे लोग भी देखना काफी पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें केकड़े (Crab) के साथ कुत्ते (Dog) की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. इन दोनों अलग-अलग प्रवृत्ति के जानवरों की दोस्ती को देखकर कई लोग खुश हो रहे हैं तो कई लोग हैरानी जताते हुए इसे अब तक की सबसे अजीब फ्रेंडशिप बता रहे हैं.

इस वीडियो को lingting.china नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- अब तक की सबसे अजीब फ्रेंडशिप, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह पपी कितना प्यारा है, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- इनके बीच तो बड़ा याराना लग रहा है. उधर कई यूजर्स का कहना है कि पपी केकड़े के चंगुल में फंसा हुआ है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे पिल्लों को देखकर नहीं रहा बत्तख की खुशी का ठिकाना, दिल जीत लेगा दोस्तों की अटखेलियों का यह वीडियो

केकड़े और क्यूट पपी की दोस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by lingting (@lingting.china)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्हाइट कलर का क्यूट सा पपी अपने ब्राउन कलर के केकड़े फ्रेंड के साथ नजर आ रहा है. पपी अपने दोस्त केकड़े के साए में आराम से बैठा हुआ है. दोनों की इस दोस्ती को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. कई लोग जहां इस दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग पपी और केकड़े की दोस्ती को असंभव बता रहे हैं.