Viral Video: शराब के नशे में धुत्त शख्स को सकुशल घर ले जाता दिखा उसका पालतू बैल, वीडियो हुआ वायरल
नशे में धुत्त शख्स को घर ले जाता बैल (Photo Credits: X)

Viral Video: कई बार किसी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए लोग शराब पी लेते हैं, लेकिन कई बार सेलिब्रेशन (Celebration) के चक्कर में लोग इतनी ज्यादा शराब पी लेते हैं कि उसके बाद उन्हें किसी चीज का होश ही नहीं रहता है. वहीं कई लोग शराब पीने के आदी होते हैं और पीने के बाद नशे में धुत्त होकर उटपटांग हरकते करने लगते हैं. इसके बाद उन्हें घर छोड़ने के लिए साथ में किसी न किसी को जाना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब (Drunk Man) के नशे में इस कदर धुत्त हो जाता है कि उसके कदम लड़खड़ाने लगते हैं, जिसके बाद उसका पालतू बैल (Bull) उसे सकुशल घर ले जाता है.

इस वीडियो को @arvindchotia नाम के शख्स ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- यह ब्राज़ील है. आदमी पीकर सुध बुध खो बैठा है. उसका बैल होश में है. घर तक सकुशल ले गया. आप बैल नहीं पालते हैं तो पाल लीजिए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 424k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: घर में रखी सारी पारंपरिक बीयर एक झटके में पी गई गाय, नशे में धुत्त होकर निकली बाहर, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)

नशे में धुत्त शख्स को घर ले जाता दिखा बैल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शराब पीकर नशे में पूरी तरह से चूर है. नशे में धुत्त होने के कारण उसके कदम लड़खड़ा रहे हैं, जबकि उसका पालतू बैल भी उसके साथ नजर आ रहा है. इस हालत में बैल शख्स को घर तक ले जाने की कोशिश कर रहा है. बैल अपने सिर से धकेलते हुए शख्स को घर की तरफ सकुशल ले जा रहा है. यह वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है और लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.