![घर में रखी सारी पारंपरिक बीयर एक झटके में पी गई गाय, नशे में धुत्त होकर निकली बाहर, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video) घर में रखी सारी पारंपरिक बीयर एक झटके में पी गई गाय, नशे में धुत्त होकर निकली बाहर, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/cow-380x214.jpg)
Viral Video: शराब सेहत के लिए नुकसानदेह होती है, बावजूद इसके कई लोग शराब पीने के आदी हैं और शराब पीने से बाज नहीं आते हैं. कई लोग अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर उल्टी-सीधी हरकतें करने लगते हैं, जबकि कई जानवर भी जाने-अनजाने में शराब पीकर अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदरों (Monkeys) और अन्य जानवरों से जुड़े ऐसे वीडियो भी देखने को मिले हैं, जिनमें वो शराब के नशे में धुत्त नजर आए हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खुले घर में घुसकर एक गाय (Cow) वहां रखी सारी पारंपरिक बीयर (Beer) पी लेती है और उसके बाद उसकी जो हालत होती है वो देखने लायक होती है.
इस वीडियो को @Am_Blujay नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गाय ने दरवाजा खुला पाया और झोपड़ी में रखी सारी पारंपरिक बीयर पी ली. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पंख फैलाकर गाय के सामने नाचने लगा मोर, फिर जो हुआ... नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
बीयर पीकर नशे में धुत्त हुई गाय
The cow found the door opened and drank all the traditional beer in the hut 😭😂😂 pic.twitter.com/Bzm7O5UGVi
— The Instigator (@Am_Blujay) October 17, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर का दरवाजा खुला देखकर गाय उसमें दाखिल हो जाती है. बताया जा रहा है कि उस घर में पारंपरिक बीयर रखी हुई थी, जिसे एक झटके में गाय पी जाती है. सारी बीयर पीने के बाद गाय कुछ देर तक वहीं बैठी रहती है, फिर नशे की हालत में वो घर से बाहर निकलकर चलने लगती है, लेकिन वो डगमगाते हुए चलती है और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ती है.