Blinkit Order Data New Year 2025: नए साल 2025 को लेकर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपनी एक अनोखी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से किए गए आर्डर का डेटा शामिल हैं. रिपोर्ट से यह पता चला कि जहां लोग पार्टी के लिए स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स मंगवा रहे थे, वहीं कुछ ऐसे अनोखे आइटम भी थे जिनका रुझान काफी अजीब था. कंपनी की तरफ से कहा गया कि नए साल से एक दिन पहले एक लाख से ज्यादा कंडोम्स और हजारों पैकेट्स 'ENO' (एसीडिटी रिलीफ प्रोडक्ट) बिक गए थे.
Blinkit के CEO अलबिंदर धिंडसा ने 'एक्स' पर बताया कि इस बार लोग पार्टी के दौरान अलग-अलग आइटम्स मंगवा रहे थे. इसमें कंडोम्स, नींबू, बर्फ के टुकड़े, मिनरल वॉटर, चिप्स और स्नैक्स शामिल थे.
कंडोम के 1,22,356 पैकेट बिके
1,22,356 packs of condoms
45,531 bottles of mineral water
22,322 Partysmart
2,434 Eno
..are enroute right now! Prep for after party? 😅
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के कंडोम्स ज्यादा खरीदे गए
https://t.co/ookPgwMqg3 pic.twitter.com/oUViC73eGS
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
बहुत सारे स्नैक्स भी आर्डर किए गए
Enroute right now👇
2,34,512 packets of aloo bhujia
45,531 cans of tonic water
6,834 packets of ice cubes
1003 lipsticks
762 lighters
All should be delivered in the next 10 minutes. Party's just getting started!
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
ब्लिंकिट ने एक दिन में हासिल की बड़ी सफलता
Just some of the milestones we hit on Blinkit today 👇
- highest ever orders in a day
- highest OPM (orders per minute)
- highest OPH (orders per hour)
- highest total tips given to delivery partners in a day
- most chips sold in a day
- most grapes sold in a day 😅
Thank you…
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
31 दिसंबर की रात इतने आइटम्स बिके
धिंडसा ने एक पोस्ट में कहा, "31 दिसंबर की रात 8 बजे तक Blinkit के स्टोर्स से बहुत सारे स्नैक्स और पार्टी आइटम्स बिक चुके थे. आंकड़ों के अनुसार, इस दिन तक 2,34,512 पैकेट्स आलू भुजिया, 45,531 टॉनिक वॉटर की कैन, 6,834 पैकेट्स बर्फ के टुकड़े, 1003 लिपस्टिक और 762 लाइटर बिक चुके थे. लेकिन इस रिपोर्ट में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि 10 बजे तक 1,22,356 कंडोम्स के पैक बिक गए थे.''
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इतना ही नहीं, धिंडसा ने यह भी बताया कि इस बार ग्राहक चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के कंडोम्स ज्यादा खरीद रहे थे. अब इस पोस्ट पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ब्लिंकिट का डेटा मिल गया, अब बाकी का निकालते हैं. दूसरे ने कहा कि कृपया सिटी वाइज डेटा भी शेयर करें. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''भाई, ये एनालिटिक्स कुछ ज़्यादा ही हो रहा है''