Blinkit Order Data New Year 2025: ''लाखों कंडोम्स और हजारों पैकेट्स 'ENO' बिक गए'', ब्लिंकिट ने जारी किया अनोखा डेटा, बताया भारत में कैसे मनाया गया नए साल का जश्न
Photo- X/@letsblinkit

Blinkit Order Data New Year 2025: नए साल 2025 को लेकर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपनी एक अनोखी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से किए गए आर्डर का डेटा शामिल हैं. रिपोर्ट से यह पता चला कि जहां लोग पार्टी के लिए स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स मंगवा रहे थे, वहीं कुछ ऐसे अनोखे आइटम भी थे जिनका रुझान काफी अजीब था. कंपनी की तरफ से कहा गया कि नए साल से एक दिन पहले एक लाख से ज्यादा कंडोम्स और हजारों पैकेट्स 'ENO' (एसीडिटी रिलीफ प्रोडक्ट) बिक गए थे.

Blinkit के CEO अलबिंदर धिंडसा ने 'एक्स' पर बताया कि इस बार लोग पार्टी के दौरान अलग-अलग आइटम्स मंगवा रहे थे. इसमें कंडोम्स, नींबू, बर्फ के टुकड़े, मिनरल वॉटर, चिप्स और स्नैक्स शामिल थे.

ये भी पढें: Blinkit के CEO अलबिंदर धिन्डसा ने नए साल की रात डिलीवरी एजेंट बनकर की खास शुरुआत, भारत में सबसे अधिक ऑर्डर किए गए आइटम का किया खुलासा

कंडोम के 1,22,356 पैकेट बिके

चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के कंडोम्स ज्यादा खरीदे गए

बहुत सारे स्नैक्स भी आर्डर किए गए

ब्लिंकिट ने एक दिन में हासिल की बड़ी सफलता

31 दिसंबर की रात इतने आइटम्स बिके

धिंडसा ने एक पोस्ट में कहा, "31 दिसंबर की रात 8 बजे तक Blinkit के स्टोर्स से बहुत सारे स्नैक्स और पार्टी आइटम्स बिक चुके थे. आंकड़ों के अनुसार, इस दिन तक 2,34,512 पैकेट्स आलू भुजिया, 45,531 टॉनिक वॉटर की कैन, 6,834 पैकेट्स बर्फ के टुकड़े, 1003 लिपस्टिक और 762 लाइटर बिक चुके थे. लेकिन इस रिपोर्ट में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि 10 बजे तक 1,22,356 कंडोम्स के पैक बिक गए थे.''

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

इतना ही नहीं, धिंडसा ने यह भी बताया कि इस बार ग्राहक चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के कंडोम्स ज्यादा खरीद रहे थे. अब इस पोस्ट पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि ब्लिंकिट का डेटा मिल गया, अब बाकी का निकालते हैं. दूसरे ने कहा कि कृपया सिटी वाइज डेटा भी शेयर करें. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''भाई, ये एनालिटिक्स कुछ ज़्यादा ही हो रहा है''