VIDEO: मुजफ्फरनगर में BJP नेता के होटल में फायरिंग, जमकर मचाया आतंक, बदमाश बोले.. अगली बार मालिक के माथे पर मारेंगे गोली
Credit-(X,@sirajnoorani)

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा गई है. मुजफ्फरनगर में ऐसी घटना सामने आई है, जिसको देखने के बाद यहां की कानून व्यवस्था पर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. शहर में बीजेपी पार्टी के नेता नीतीश मलिक के होटल पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा घुसकर कई राउंड फायरिंग करने से हड़कंप मच गया.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें नकाबपोश हमलावर को गोली चलाते हुए और धमकी देते हुए सुना जा सकता है. इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. कई देर तक बदमाश होटल में हंगामा मचाते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Firing in Bihar: बिहार के दानापुर में रंगदारी नहीं देने पर होटल व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग, वारदात CCTV में कैद- VIDEO

बीजेपी नेता के होटल में घुसकर फायरिंग 

क्या है पूरा मामला?

घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा बाईपास स्थित संगम होटल की है. ये होटल भाजपा के युवा पूर्व प्रदेश मंत्री नीतीश मलिक का है.गुरुवार देर रात अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात बदमाश होटल पहुंचे और अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक़ बदमाशों ने होटल में घुसते ही दहशत फैलाने के इरादे से गोलियां चलाईं और वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगे.फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. होटल के कर्मचारियों और ग्राहकों में डर का माहौल है. घटना के बाद से ही पुलिस की एक टीम होटल और आसपास के इलाकों में जांच कर रही है. आरोपियों ने गोली तानकर ये भी धमकी दी कि ,अगली बार गोली मालिक के माथे पर मारेंगे.

पुलिस जांच में जुटी

इस गोलीबारी के कारण होटल में अफरा-तफरी मच गई.खाना खा रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते नजर आए. इस घटना ने न केवल होटल के ग्राहकों, बल्कि आसपास के इलाके में भी डर का माहौल पैदा कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही थाना मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.