Apple iPhone 5 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह बेहद जरूरी खबर है. दरअसल, एप्पल आईफोन 5 यूजर्स को मोबाइल का iOS संस्करण अपडेट करने को कह रहा है. आईफोन 5 यूजर्स ने अगर तीन नवंबर से पहले अपने फोन का iOS अपडेट नहीं किया तो वे इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एप्पल अपने आईफोन 5 यूजर्स को मैसेज भेजकर कह रहा है कि अपने मोबाइल को तीन नवंबर से पहले आईओएस वर्जन 10.3.4 वर्जन से अपडेट कर लें. बता दें कि एप्पल ने आईफोन 5 को साल 2012 में लॉन्च किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 5 को 3 नवंबर से पहले पडेट नहीं किया गया तो यूजर्स सफारी (Safari), ईमेल, आईक्लाउड और एप्पल स्टोर सर्विसेज (Apple Store Services) को नहीं ऐक्सेस कर पाएंगे. यह भी पढ़ें- iPhone से होम बटन हटाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple पर कसा तंज, किया ये ट्वीट.
आईफोन 5 में iOS संस्करण इस तरह करें अपडेट:
- अपने आईफोन 5 पर सेटिंग्स ऐप खोलें.
- इसके बाद सामान्य विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब चेक करें iOS वर्जन के आगे लिखा नंबर.
- यूजर्स अंत में सुनिश्चित करें कि अपडेट किया गया सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर iOS 10.3.4 हो.
कंपनी ने एप्पल आईफोन 5 के अलावा कुछ अन्य पुराने iPhone और आईपैड मॉडल्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की आखिरी तारीख जारी कर दी है ताकि यूजर्स अपने फोन को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकें.