Fact Check: क्या सीमा आनंद सबसे ज्यादा गूगल की जाने वाली भारतीय हैं? विराट कोहली और सनी लियोनी के सर्च ट्रेंड ने खोली पोल
फैक्ट चेक (File Pic)

क्या सीमा आनंद (Seema Anand) भारत में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च (Most Searched Person on Google) की जाने वाली इंसान हैं? एक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट (Vira Instagram Post) में दावा किया गया है कि इस कहानीकार ने सर्च के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन गूगल ट्रेंड्स का डेटा कुछ और ही कहानी बताता है. जैसे-जैसे इंटरनेट पर अलग-अलग ट्रेंड्स चल रहे हैं, कहानीकार और एजुकेटर सीमा आनंद के बारे में सोशल मीडिया पर एक नया दावा सामने आया है। इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्ट्स में कहा गया है कि उन्होंने 'गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय' (Most Searched Indian on Google)  बनने का 'रिकॉर्ड तोड़ दिया है', जिसका कारण कथित तौर पर Gen Z की तरफ से उनकी तरफ बढ़ती दिलचस्पी है, लेकिन जब इन दावों की पड़ताल की गई, तो सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत निकली. यह भी पढ़ें: Seema Anand की AI-जनरेटेड अश्लील तस्वीरें वायरल: 63 वर्षीय सेक्स एजुकेटर ने 'रेप जस्टिफिकेशन' मानसिकता पर उठाए सवाल, दर्ज कराई FIR

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे पोस्ट्स में सीमा आनंद की तस्वीरों के साथ लिखा गया है कि ‘गूगल सर्च सीमा आनंद के नाम से भर गया है’ और ‘उन्होंने भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.’ इन पोस्ट्स में अतिशयोक्तिपूर्ण भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा गया कि उनकी उम्र और नाम को लेकर सर्च में अचानक भारी उछाल आया है, जिसने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

झूठा दावा: सीमा आनंद गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय हैं (File Pic)

फैक्ट चेक: विराट कोहली और सनी लियोन गूगल सर्च पर हावी हैं

यह दावा गलत है. गूगल ट्रेंड्स का डेटा वायरल कहानी के बिल्कुल उलट है. पिछले एक हफ्ते में भारत में सर्च इंटरेस्ट की सीधी तुलना (जैसा कि दिए गए गूगल ट्रेंड्स चार्ट में देखा जा सकता है) सर्च इंटरेस्ट की असली हायरार्की दिखाती है:

हकीकत: गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े क्या कहते हैं?

जब गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) के आधिकारिक आंकड़ों का विश्लेषण किया गया, तो यह स्पष्ट हुआ कि सीमा आनंद को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक और गलत है.

तुलनात्मक डेटा के अनुसार:

  • विराट कोहली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज भी सर्च ट्रेंड्स में शीर्ष पर बने हुए हैं. उनकी लोकप्रियता का ग्राफ सीमा आनंद के मुकाबले कहीं ज्यादा ऊंचा है.
  • सनी लियोनी: अभिनेत्री सनी लियोनी भी सर्च के मामले में सीमा आनंद से काफी आगे हैं. पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों में सनी लियोनी के सर्च वॉल्यूम में निरंतरता देखी गई है.
  • सीमा आनंद: हालांकि सीमा आनंद सोशल मीडिया पर अपनी 'कामसूत्र' और कहानी सुनाने की कला के कारण चर्चा में रहती हैं, लेकिन गूगल सर्च के वैश्विक या राष्ट्रीय चार्ट पर उनका स्थान इन दिग्गजों के आसपास भी नहीं है.

वायरल होने और 'मोस्ट सर्च्ड' होने में अंतर

विशेषज्ञों का मानना है कि अक्सर लोग 'वायरल होने' और 'सर्च वॉल्यूम' के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते. सीमा आनंद इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं और वहां उनके वीडियो वायरल हो सकते हैं, जिससे कुछ विशेष यूजर्स के फीड में वह छाई रह सकती हैं. इसे ‘फिल्टर बबल’ कहा जाता है. लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उन्होंने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

निष्कर्ष: दावा गलत है

गूगल ट्रेंड्स के डेटा से साफ है कि सीमा आनंद न तो भारत की मोस्ट सर्च्ड महिला हैं और न ही उन्होंने विराट कोहली जैसे सितारों को पीछे छोड़ा है. साल 2025-26 के रुझानों में वैभव सूर्यवंशी जैसे उभरते हुए खिलाड़ी और स्थापित हस्तियां ही सबसे ऊपर काबिज हैं.