सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह की फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं. इस बीच एक वायरल SMS लोगों को गुमराह कर रहा है कि उनका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. फेक मैसेज में लिखा गया है कि ग्राहकों का एसबीआई अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है और उन्हें एक लिंक के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंटस को अपडेट करना होगा. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है. ग्राहकों को इस लिंक पर क्लिक करने और नेट बैंकिंग के माध्यम से डॉक्यूमेंटस को अपडेट करने के लिए कहा गया है. UPI Fraud: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त रहें अलर्ट, KYC, सिम या बैंक के नाम पर ऐसे हो सकती है धोखाधड़ी.
अगर आपको भी ऐसा मैसेज मिला है तो अलर्ट हो जाइए. यह एक फेक मैसेज है और लोगों को गुमराह करने के लिए भेजा जा रहा है. फर्जी दावों को खारिज करते हुए PIB फैक्ट चेक ने बताया कि दावा पूरी तरह से फर्जी है.
PIB फैक्ट चेक
This message claiming that your @TheOfficialSBI account has been blocked is #FAKE #PIBFactCheck
▶️Never respond to emails/SMS asking to share your personal or banking details.
▶️If you have received any similar message, report immediately at report.phishing@sbi.co.in pic.twitter.com/eWQPqp2aXR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 1, 2021
क्या है मैसेज
प्रिय ग्राहक आपका SBI बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. कृपया अपने डॉक्यूमेंटस अपडेट करें SBI की वेबसाइट पर विजिट करें. यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर नेट बैंकिंग से अपडेट करें.
PIB फैक्ट चेक ने बताया यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. आपकी व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल्स मांगने वाले किसी ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें. यदि आपको ऐसा कोई मैसेज प्राप्त हुआ है, तो तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें.
सावधान रहें, धोखाधड़ी से बचें
यह दावा पूरी तरह फर्जी है. इस तरह की खबरों के झांसे में न आएं. हम पाठकों से अपील करते हैं कि ऐसी फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें. इस तरह के फर्जी लिंक पर अपनी जानकारी डालना आपके लिए कई तरह की मुसीबत ला सकता है.
Fact check
ग्राहकों का एसबीआई अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है और उन्हें एक लिंक के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंटस को अपडेट करना होगा.
यह मैसेज फेक है. किसी लिंक द्वारा अपनी डिटेल्स शेयर न करें.